सरपंच पति ने शपथ ली इंदिरा आवास बस्ती उजाड़ने की, पीड़ितों ने गुहार लगाई मुख्यमंत्री से बस्ती को बचाने की,,

295

जयपुर 11 जुलाई 2022।(निक विशेष) एक और जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 तक सब को आवास उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को साकार करने में लगे हुए हैं वही प्रदेश में कई राजनेता तथा सरकारी अधिकारी मिलीभगत कर 50 वर्ष से भी अधिक समय से एक ही स्थान पर इंदिरा आवास योजना के तहत बने हुए मकानों में रह रहे घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति के गरीब नागरिकों को उजाड़ कर उनकी बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के खोरिया ग्राम पंचायत के सबाखेड़ा गांव में सामने आया है जहां लगभग 50 वर्ष से अधिक समय से रह रहे परिवारों को बेदखल करने की शपथ स्थानीय सरपंच भंवरी बाई के पति चुन्नीलाल ने खाई है यही नहीं सरपंच पति इस दिशा में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर गलत तथ्य पेश कर इन्हें पुन:खानाबदोश बनाने की दिशा में षड्यंत्र भी कर रहे हैं,

घुमंतु ,अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री आवास में गुहार लगाई है कि तुरंत प्रभाव से उन्हें फिर से खानाबदोश बनाए जाने के षड्यंत्र से मुक्ति दिलाकर षड्यंत्र में लिप्त सरपंच, सरपंच पति तथा प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जांच करवा कर दोषी लोगों को सजा दिलाई जाए, पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि उक्त इंदिरा आवास योजना में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी मकान बने हुए हैं तथा गांव के बच्चों को शिक्षा देने के लिए इसी कॉलोनी में सरकारी स्कूल भी बना हुआ है यही नहीं पेयजल के लिए सरकारी कुआं तथा नल की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की गई है और सभी घरों में बिजली विभाग द्वारा बिजली मीटर लगाकर बिजली भी दी जा रही है लेकिन तेजी से बढ़ते जमीन की कीमतों ने स्थानीय स्तर पर भू माफियाओं से मिलीभगत करने के लिए सरपंच पति को प्रेरित किया है जो अब गरीब परिवारों के लिए अभिशाप बन गया है.

*Open link for this news*

*Share & subscribe this*

*अपनी समस्या और खबर के लिए संपर्क करें व्हाट्सएप 8107068124*

जयपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ित परिवार के मुखिया पप्पू नाथ, नाथू नाथ, भैरूनाथ आदि लोगों ने बताया कि लंबे समय से एक ही स्थान पर रहते आए हम नागरिकों की मदद के लिए 2015 में ग्राम पंचायत कोरिया द्वारा एक प्रस्ताव भी पास किया जिसमें उक्त भूमि को रूपांतरित कर पट्टे देने की सिफारिश की गई थी, हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान की सभी बस्तियों को पट्टे देने के आदेश दिए गए हैं लेकिन सरपंच पति ने सामूहिक रूप से बस्ती को उजाड़ने की शपथ ली हुई है जिसे वह प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर अमल में ला रहे हैं जिससे उक्त इंदिरा आवास योजना में रह रहे 34 परिवारों को पुन: खानाबदोश होने का खतरा मंडरा रहा है,

    घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया, प्रदेश महामंत्री पूर्ण नाथ, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश महाराज, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्णनाथ सोलंकीप्रदेश संगठन मंत्री मांगु महाराज, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष पप्पू नाथ, , विधि सलाहकार बाबूलाल बडगूजर आदि लोगों ने संयुक्त बयान जारी कर जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर प्रतापगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन तथा अनशन की चेतावनी दी हैं.