राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया सुनीता मीना अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड को सम्मानित,,

597

जयपुर 10 जुलाई 2022।(निक विशेष) होटल होलीडे इन में द ग्लोबल इंडिया बिजनेस फर्म द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के बेहतरीन प्रयासों के लिए महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना को नेशनल बिजनेस एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में क्यूबा नाइजीरिया त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य कोस्टारिका जमैका इत्यादि सहित 7 देशों के राजदूतों ने भी शिरकत की जिन्होंने भी निर्भया स्क्वायड की एवं सुनीता मीना व राजस्थान पुलिस के उत्कृष्ट कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की…..

सुनीता मीना अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड जयपुर वर्ष 2001 की आर पी एस ऑफिसर है 21 साल की पुलिस सेवा में इन्होंने लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं स्मार्ट पुलिसिंग एवं नवाचार के लिए इन्हें जाना जाता है यह जोहर वाली जमीन चित्तौड़गढ़ में पली-बढ़ी है तथा बचपन से ही इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है जिमनास्टिक की प्लेयर रही सुनीता तो वही 12वीं कक्षा में नेशनल लेवल पर साइंस मॉडल कंपटीशन मैं अपने स्कूल का एवं चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया गवर्नमेंट स्कूल एवं गवर्नमेंट कॉलेज में अपनी पढ़ाई करी बीएससी में कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया तो वही स्टेज पर हर एक्टिविटी में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जयपुर में आकर हिस्ट्री में m.a. किया तथा नेट क्लियर किया उसके बाद एमबीए किया ….उसी दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी की जनरल सेक्रेटरी का चुनाव लड़ कर भारी मतों से निर्दलीय चुनाव जीता…..
एमबीए करने के तुरंत बाद ही कोठारी ग्रुप में मैनेजमेंट ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया लेकिन सुनीता की मंजिल कुछ और थी इसलिए नौकरी के साथ ही उन्होंने रात दिन मेहनत करी जिसके फल स्वरूप 2001 में आर पी एस ऑफिसर बनी प्रथम पोस्टिंग एंटी करप्शन जयपुर सीओ राजगढ़ अलवर आमेर वैशाली नगर गांधी नगर आदि स्थानों पर लगातार फील्ड में नौकरी करके अपनी अलग पहचान बनाने वाली सुनीता ने कई सारे ब्लाइंड मर्डर खोलें ,डकेतो को पकड़ा तस्करों पर जमकर कार्रवाई करें, चोरों पर नकेल कसी साइबर क्राइम एवं कंप्यूटराइजेशन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किया जिस स्थान पर रही वहां पर कुछ नया किया पुलिस की व जनता की बीच की दूरी को कम करने का बहुत लाजवाब काम किया जिसके लिए इन्हें इनके उच्च अधिकारियों के द्वारा कई सारे प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं
एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकैडमी मैं रह कर इन्होंने बम डिस्पोजल ट्रेनिंग जो केवल मानेसर में होती थी को अपने विशेष प्रयासों से जयपुर में कराया तथा राजस्थान पुलिस के कई पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को इस में दक्ष करवाया राजस्थान पुलिस की ita बिल्डिंग का निर्माण भी इनकी देखरेख में हुआ जो कि अब इंडिया में पुलिस की बेस्ट बिल्डिंग में काउंट होती है

    उसके बाद पुलिस आयुक्तालय जयपुर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद पर स्थापित हुई तथा अपने कार्य के अतिरिक्त इन्होंने 211महिला कर्मियों की एक टीम तैयार कि जिसे स्पेशल ट्रेनिंग दिलाकर कमांडो की तरह तैयार किया और नाम रखा निर्भया स्क्वायड पुलिस सायरन के साथ मोटरसाइकिल पर चलती हुई नीली वर्दी की यह पुलिस कमांडो वास्तव में सभी लोगों के अंदर जोश और जुनून भर देती है यह मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करती है तथा महिला सुरक्षा के लिए व कानून की जागरूकता के लिए काम करती है 24 सितंबर 2019 को इसका गठन हुआ कोरोना में बहुत बेहतरीन काम किया 4000 गर्भवती महिलाओं का सर्वे किया मदद दिलाई 24000 एकल बुजुर्गों को संबल योजना के तहत गोद लिया 4000 सुरक्षा सखियां बनाई 17000 बालिकाओं को निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलवाया 7000 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई कर सलाखों के पीछे पहुंचाया 500000 महिलाओं को कानून की जानकारी देकर उन तक अपनी पहुंच बनाई।
    निर्भया के काम की जयपुर की जनता ने ही नहीं बल्कि पूरे भारत की जनता ने सराहना की है इन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है पुलिस में अपना ब्रांड बनाया है और नवाचार एवं स्मार्ट पुलिसिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार फिक्की अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया गया है राज्य स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है महानिदेशक कमिश्नर एवं जिला कलेक्टर के द्वारा भी इन्होंने पुरस्कार प्राप्त किए हैं और आज ही इन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने महिला को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल बिजनेस एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 से भी सम्मानित किया है उक्त कार्यक्रम में 7 देशों के राजदूत भी मौजूद थे जिन्होंने भी निर्भया स्क्वायड की और इनके कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है….. अपने छोटे से सफर में इन्होंने कई सारे नेशनल इंटरनेशनल अवार्ड जीते हैं तो इसके साथ ही जनता का दिल भी जीता है…. ऐसी दिलेर …जांबाज़… उत्कृष्ट पुलिस ऑफिसर कोu हमारा सैल्यूट……. जिन्होंने पुलिस की नौकरी को नौकरी ना समझ कर सेवा के रूप में किया है तथा महिला सशक्तिकरण का एक प्रतीक बनी हैं हर महिला के लिए….