केक काट कर ,विश्व नृत्य दिवस की हुई शुरुआत

1415

सीकर 29 अप्रेल2019।(निक सांस्कृतिक) सीकर जिले मे पहली बार एक नई शुरुआत के साथ पहली बार केक काटकर “विश्व नृत्य दिवस “मारु पार्क मे बड़ी धूम -धाम से मनाया गया |
इस कार्यक्रम मे बच्चो से लेकर बड़ॊ ने भी बढ़ -चढ कर हिस्सा लिया |
इसमे पैशन डान्स पोइन्ट (कथक एकेडमी) फिट फोर डान्स, द स्पिरिट स्टूडियो, जोमेटो, एफ. म 90.4 सीकर के सहयोग से मारु पार्क मे हुआ |
मुख्य अतिथि के रुप मे लाईन्स कल्ब के कलीम खान, समाज सेविका नीलम मिश्रा, संकल्प सेवा संस्थान के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक आदि उपस्थित थे |आकर्षण का कारण कथक नृत्यकी प्रस्तुति और हिप -हाप डान्स रहे | यह कार्यक्रम सीकर के सभी कोरियोग्राफर और डान्सर ने मिलकर करवाया |
जिसमे सिमरत कौर, नितेश जोशी, सुरेन्द्र बन्सल, हिमांशु, गनेश आदि उपस्थित रहे |