जयपुर 4 अप्रैल 2022।(निक यूडीएच) विधायक एवं राजस्थान सरकार के मंत्रियों के द्वारा लगाए गए जेडीए की कार्यप्रणाली व उसकी मनमर्जी हठधर्मिता के आरोपों के बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण अभी तक कुंभकरण की नींद सोया हुआ है ।
इससे पहले भी न्यू इंडिया खबर ने शहर में चल रहे अवैध निर्माण शिकायतकर्ता की शिकायत पत्र के साथ खबर चलाई थी आज की खबर में मात्र 500 मीटर की दूरी में हो रहे अवैध निर्माणों की खबर सबके साथ साझा कर रहे हैं ।
जॉन 7 का है यह मामला इसके आईओ पर हीरा नगर विस्तार गणेश नगर बी के बाशिंदों ने गंभीर आरोप लगाए थे ।
बावजूद इसके निर्माण नहीं रोके गए नाही आरोपों पर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन वालों ने स्पष्ट जवाब दिया तो फिर कैसे संभव होगा शहर का सुव्यवस्थित विकास ?1.
2.
3.
हीरा नगर विस्तार गणेश नगर 200 फीट बाईपास अजमेर रोड जयपुर
जोंन 7 का एक और गम्भीर मामला, नीचे दी खबर को क्लिक अवश्य करें,,
जॉन 7 के ईओ सुरेश यादव पर लगा एक और गंभीर आरोप,जेडीए नहीं बचा पा रहा अपने स्वामित्व की जमीन,, धड़ल्ले से हो रहे अतिक्रमण वार्ड 50,, ग्राम कनकपुरा,, बजरी मंडी रोड वैशाली नगर पश्चिम का है मामला,,