सत्यव्रत सामवेदी की स्मृति में संकल्प दिवस* (नशा मुक्ति का अभियान चलाएगा आर्य समाज)

727

जयपुर / 26 दिसंबर 2021।(निक सामाजिक)प्रदेश के जाने माने समाजसेवी एवं आर्य नेता सत्यव्रत सामवेदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आर्य समाज आदर्शनगर राजापार्क द्वारा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी, डॉंग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, नशामुक्ति अभियान के प्रमुख नेता धर्मवीर कटेवा, अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास में पहले सांस्कृतिक राजनयिक रहे डॉ. मोक्षराज, वैदिक कन्या पीजी महाविद्यालय आदर्श नगर के मुख्य प्रबंधक विकास आर्य, घनश्याम धर, मंत्री डॉ. अनिरुद्ध साहनी, डॉ. शालिनी सामवेदी, मेधा सामवेदी, बलदेव राज आर्य, स्वयंसेवी शिक्षण संस्थान के महामंत्री किशन मित्तल एवं प्रदेश अध्यक्ष एल. सी. भारतीय, ऋतंभरा श्रीनिवासन ने विचार व्यक्त किए ।
सज्जन सिंह कोठारी ने कहा कि जिसका यश है वही जीवित है, सामवेदी जी ने अपने जीवन में सामाजिक एवं धार्मिक आंदोलनों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया, अत: उनका यश बना रहेगा ।

डॉ. मोक्षराज ने कहा कि सत्यव्रत सामवेदी जी एक धधकती हुई ज्वाला थे, वे किसी भी आंदोलन में प्राण फूँक देते थे । उन्होंने भ्रूण हत्या , नशा मुक्ति, सती प्रथा, व वेद प्रचार से संबंधित अनेक अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
कार्यक्रम के संयोजक विकास आर्य ने आह्वान किया कि हम व्यसन मुक्त समाज निर्मित करने हेतु अभियान चलाएँगे । प्रत्येक व्यक्ति स्वयं अथवा अपने किसी एक परिचित को व्यसन मुक्त करने का प्रयत्न करेगा।
सत्यव्रत सामवेदी की धर्मपत्नी मृदुला सामवेदी ने कहा कि हम अपने खादी एवं स्वदेशी के अभियान को जारी रखेंगे तथा विभिन्न व्याख्यानमालाओं के माध्यम से सत्यव्रत सामवेदी जी के अधूरे रहे कार्यों को पूरा करने का यत्न करेंगे।

    इस अवसर पर राजेंद्र राव, रमेश मवाल, देवेंद्र कुमार ने ईश्वर भक्ति के भजन प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में डी. के. मिश्रा, नाथू लाल शर्मा, कमलेश शर्मा, नंद किशोर आर्य, पार्षद नीरज अग्रवाल, देवेंद्र दत्त त्यागी, महिपाल सिंह, रामस्वरूप मीणा, पंडित राम कुमार शास्त्री, संजीव पालीवाल तथा विभिन्न आर्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंडित जानकीलाल ने हवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।