मानवाधिकार,भ्रष्टाचार एवम अपराध विरोधी संगठन की अध्यक्ष किरण शेखावत को मिला सम्मान

1951

*महिलाओं के सबसे अग्रणी संगठन वूमेन पॉवर सोसाइटी ने मदर्स डे के मौके पर देश की समाजसेवी महिलाओं को किया* *नेशनल वीमेन एचीवर अवार्ड 2019 से सम्मानित* ,
जयपुर 28 मई2019।(निक सामाजिक)ये एक खास मौक़ा था जब पंचकूला के रस्टिक डोर में देश के कौने कोने से आई महिलाओं को एक राष्ट्रीय मंच देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्यातिथि रही सोनीपत महिला यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ किरण कम्बोज ने महिला अवार्डी की ताजपोशी कर उन्हें अवार्ड से नवाजा,ये महिलाएं वो थी जिन्होंने घर की चार दिवारी लांघ कर अलग अलग पेशों को चुना व देश मे अपना परचम लहराया ,इस खास मौके पर *जयपुर के acp अभय मीना ,दिल्ली साउथ जॉन के सीनियर वार्डन राजिंदर कपूर ,मिसेज एशिया यूनिवर्स सरबजीत कौर ने31 समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया,कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने बताया कि सोसाइटी हर साल ऐसे राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमे व समाज सेवा करने वाली समाजिक विभूतियों का हौसला एवम मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरुस्कारों से प्रोत्साहित करती है

जिससे ओरो को भी समाज व देश के प्रति समर्पित होने की ललक जगे,वीमेन पॉवर सोसाइटी ने पूरे देश से 31 महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें डॉ पर्मप्रीत गुम्मन,डॉ रश्मि ,आज तक की एंकर निदा एहमद जिन्होंने पाकिस्तान को पुलवामा अटेक का मुंह तोड़ जवाब दिया,गीता अरोड़ा, मानव अधिकार, भ्रष्टाचार एवम अपराध विरोधी सगठन की अध्यक्ष किरण शेखावत, राजस्थान को सम्मानित किया गया। सभरवाल ,बॉलीवुड एक्ट्रेस माही सिंह बॉम्बे ,स्नेहा भागवत गोआ से भाग लेने पहुंची ,गौरतलब है वूमेन पॉवर सोसाइटी लम्बे अरसे से महिला एवं बाल विकास के लिए कार्य कर रही है ।