कोचिंग सेंटरों पर नकेल कसेगा नगर निगम, नियत तिथि तक लेने होंगे अनापत्ति प्रमाण पत्र,सूरत कांड में 30 से अधिक बच्चों की मौत के बाद खुली आंख

805

नगर निगम में किया कोचिंग सेंटरों एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों वाले भवनों का निरीक्षण,,,,,,,

जयपुर, 27 मई2019।(निक संवाददाता) नगर निगम आयुक्त विजयपाल सिंह के निर्देषानुसार सोमवार को उपायुक्त सतर्कता राजीव दत्ता के नेतृत्व में कोचिंग सेन्टरों पर जाकर फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन में व्यावसायिक गतिविधी स्वीकृति, यातायात अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि की जाॅच की गई।
उपायुक्त सतर्कता राजीव दत्ता ने बताया कि पैरामाउण्ट कोचिंग सेन्टर, यूनिवर्सिटी मोड टोंक रोड, विजन एकेडमी, अपेक्स माॅल लालकोठी, केएसजी इन्स्टीयूट आॅफ आई.ए.एस. अपेक्स टाॅवर टोंक रोड, चाणक्य आई.ए.एस. एकेडमी सहकार मार्ग लालकोठी, क्लैट कोचिंग क्लासेज सहकार मार्ग लालकोठी, प्रज्ञा काॅमर्स क्लासेज, लक्ष्मी मन्दिर सिनेमा के पास सहकार मार्ग लालकोठी, मदर्स एजूकेशन हब, लक्ष्मी मन्दिर सिनेमा तिराहा टोंक रोड, गणतव्य कैरियर इन्स्टीयूट लक्ष्मी मन्दिर सिनेमा तिराहा टोंक रोड, क्यूईटी एसेशनल एकेडमी, मैट्रो टावर, लक्ष्मी मन्दिर सिनेमा के पास सहकार मार्ग लालकोठी कोचिंग सेन्टरों में फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन में व्यावसायिक गतिविधी स्वीकृति के कोई दस्तावेज पेश नहीं किये गये।
उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदण्ड के अनुसार फायर एवं व्यावसायिक गतिविधियों की स्वीकृति नहीं पाये जाने पर कोचिंग संचालकों को शीघ्र ही फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन में व्यावसायिक गतिविधी के दस्तावेज तैयार कर पेश करने हेतु पाबन्द किया गया अन्यथा समय सीमा में पूर्ति नहीं होने पर कोचिंग सेन्टर सीज कर दिया जायेगा ओर मौके पर कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में फायर ड्रील निकासी द्वार, फायर फाईटिंग सिस्टम आदि की जानकारी देते हुये बचाव के समस्त उपाय बताये तथा कोचिंग सेन्टरों के बाहर होने वाले अस्थाई अतिक्रमणों को भी हटवाया गया एवं जयपुर शहर में चल रही सभी कोचिंग सेन्टरों में फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन में व्यावसायिक गतिविधी स्वीकृति, यातायात अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि की लगातार जाॅच की जायेगी।