मानसरोवर इलाके में सट्टे ,जुए आदि अवान्छित गतिविधियों की खबर लगाने पर न्यू इंडिया खबर के एडिटर व पीपीआई राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय को एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी के नाम से जान से मारने की मिली धमकी,,, अब इसकी जांच करेंगे प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री /गृहमंत्री ,उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार,आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, डीजीपी,एम एल लाठर,आदि आदि, 11दिसम्बर के अन्तिम शुभ मुहूर्त के बाद,इस खबर का शुभ मुहूर्त,13 दिसम्बर with audio recoding and with mobile number,,wait for 13 nth,,

1305

जयपुर 10 दिसम्बर 2020।(निक क्राइम) विगत 7 नवम्बर 2020 व 3 दिसम्बर 2020 को NEWINDIA KHABAR ने लगाई थी ACP मानसरोवर कार्यालय व मानसरोवर थाने के मात्र 500 मीटर की दूरी पर चल रहे खुले आम चल रहे जुए व सट्टे व वहाँ शराब व मीट की दुकानों मे अवैध सप्लाई की खबर
खबर का असर,ACP मानसरोवर संजीव चौधरी के नाम से, —-नम्बर से ,गडडी चढाने,अगली बार खबर लगाने पर एक ही मिनट में मुकदमा दर्ज करने आदि आदि की खबर,,

ध्यान दिला दिया जाए इस बारे में वरुण पथ पर स्थित उस मार्केट में खादी ग्राम उद्योग का सरकारी संस्थान है वहां के प्रबंधक ने मानसरोवर थाना अधिकारी दिलीप कुमार सोनी को लिखा है इस मार्केट में चल रही अवांछित गतिविधियों को तुरंत बंद कराने का पत्र,,

न्यू इंडिया खबर भी एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी, डीसीपी दक्षिण मनोज कुमार से अपील करती है कि मानसरोवर में इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत लगाम लगाई जाए,,

👆संबंधित थाने में धमकी बाबत एफ आई आर दर्ज करने की रसीद

👆मानसरोवर इलाके का कौन है धणी धोरी कैसे हो रही है यह घटनाएँ

👆अतिरिक्त पुलिस आयुक्त फर्स्ट अजय पाल लांबा निभा रहे हैं कर्तव्य का धर्म,,

तीन लाख 21 हजार पाठकों को बहुत बहुत धन्यवाद न्यू इंडिया खबर पर विश्वास जताने के लिए,