‘काव्य कुंभ’ में रचना पाठ करेंगे 50 रचनाकार – ‘विश्व कविता दिवस’ की पूर्व संध्या पर शनिवार को होगा आयोजन,,

1444

जयपुर 19 मार्च 2021।(निक साहित्य) राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य सृजकों को मंच और सम्मान देने की पहल के तहत ‘कलमकार साहित्य यात्रा’ की कड़ी में ‘विश्व कविता दिवस’ की पूर्व संध्या पर शनिवार को दोपहर तीन बजे से डॉ. राधाकृष्णन लाईब्रेरी सभागार में आयोजित होने वाले ‘काव्य कुंभ’ में 50 से अधिक रचनाकार रचना पाठ करेंगे। देश की अग्रणी साहित्य संस्था कलमकार मंच और डॉ. राधाकृष्णन पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूरदर्शन के पूर्व निदेशक वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज होंगे तथा अध्यक्षता राजस्थान प्रलेस के महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार करेंगे। आयोजन में पूर्व आईपीएस अधिकारी वरिष्ठ साहित्यकार हरिराम मीणा, ख्यात व्यंग्यकार एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, सुप्रसिद्ध शायर लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ और जाने माने समीक्षक राजाराम भादू विशिष्ट अतिथि होंगे।
कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक गीतकार निशांत मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए होने वाले इस आयोजन का देशभर के साहित्यप्रेमियों के लिए फेसबुक के जरिये शनिवार दोपहर तीन बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर कलमकार मंच द्वारा प्रकाशित देश के ख्यात साहित्यकारों की किताबें साहित्यप्रेमियों को लागत मूल्य में उपलब्ध करवाई जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक अनुराग सोनी और डॉ. संतोष चारण करेंगे।

डॉ. राधाकृष्णन लाईब्रेरी की पुस्तकालयाध्यक्ष रेखा यादव ने बताया कि ‘काव्य कुंभ’ में रामगंज एसीपी एवं साहित्यकार सुनील प्रसाद शर्मा, महेश कुमार शर्मा, चित्रा भारद्वाज, प्रांजल, अंजना चड्ढ़ा, राजेन्द्र गुप्ता, अवेनिन्द्र मान, भागचंद गुर्जर, शफ्फ़ाफ़ जयपुरी (अलख सहगल), शैलेश सोनी ‘चिरंजीवी’, शशि पाठक, शाइस्ता मेहज़बीन, रेणू शर्मा ‘शब्द मुखर’, कविता माथुर, ज्ञानवती सक्सेना, सुनीता बिश्नोलिया, प्रकाश प्रियम, डॉ. रत्ना शर्मा, शकुन्तला शर्मा, मनोज कुमार सामरिया, सूरज शर्मा ‘अविराम’, डॉ. पारूल जैन, सोनू यशराज, जयश्री कंवर, नीरा जैन, मीनाक्षी माथुर, कल्पना गोयल, बजरंग नवल, कमलेश शर्मा, डॉ. मंजूलता भट्ट, राजेन्द्र देथा, अरूण ठाकर, शालिनी अग्रवाल ‘सुकून’, सुशीला शर्मा, संगीता गुप्ता, भारती राठौड़, प्रेरक मिश्रा, नाजि़या रिज़वी, प्रेम शर्मा, मीनू कंवर, स्नेह साहनी, सुन्दर बेवफ़ा , रमा भाटी, अर्चना राठौड़, कामेश गौड़, शिल्पी पचौरी, अशोक कुमार राय ‘वत्स’, तारावती सैनी, नंदिनी पंजवानी, अर्चना माथुर, जय वाधवानी और अमनदीप गिल रचना पाठ करेंगे।