26वीं कांफ्रेंस *राज मेडिकोन-2019* महाकुंभ में दस हज़ार से अधिक चिकित्सकों के साथ,पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, अशोक गहलोत,मेरीकॉम,चेतन भगत जैसी जानी मानी शख्शियतें शिरकत करेंगीं,,,

1049

जयपुर 5जून2019।(निक मेडिकल) आगामी 29 व 30 जून को बिरला ऑडिटोरियम में राज मेडिकोन-2019 का महाकुम्भ आयोजित होने जा रहा है।
यह जानकारी अरिसदा राजस्थान के अध्यक्ष अजय चौधरी व कार्यक्रम के आयोजक सचिव वी के जैन दी। उन्होंने बताया की राजस्थान के समस्त सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक वर्ग को आमंत्रित किया गया है,45000 में से 10,000 चिकित्सकों के आने की संभावना है।
आयोजन सचिव डॉ जैन ने बताया कि इस कांफ्रेंस में विभिन्न सत्रों में मेडिकल फील्ड में उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सकों का।सम्मान किया जाएगा,साथ ही करीब 25 कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे।
डॉ अजय चौधरी के अनुसार इस महाकुंभ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी,पद्मभूषण मेरीकॉम, चेतन भगत,हेमा मालिनी, प्रसिद्घ हृदय रोग विशेषज्ञ,पद्मभूषण डॉ नरेश त्रेहन,मेजर जनरल डॉ टी एस आहलूवालिया, साधु श्री ज्ञान वत्सलदास स्वामी बी पी एस आदि हस्तियां शामिल होंगी साथ ही मुख्यवक्ता के रूप में भी अपने विचार रखेंगें।
इसमें मुख्य रूप से सबसे बड़ी डॉक्टर्स फैमिली को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा।