भारतीय पुलिस सेवा एसोसिएशन द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि व कल्याण कोष में आर्थिक सहायता दी

1380

आईपीएस एसोसियेशन द्वारा पुलवामा शहीदों हेतु सहायता

जयपुर,1 मार्च 2019।(निक क्राइम)भारतीय पुलिस सेवा एसोसियेशन राजस्थान के अध्यक्ष महानिदेशक होमगार्ड ओ पी गल्होत्रा की अध्यक्षता मेें आयोजित बैठक में पुलवामा के शहीदों की श्रद्धाजंलि दी गयी एवं शहीदों के परिजनों के कल्याणार्थ बनाये गये कोष में सहायता देने का निर्णय लिया गया।
एसोसियेशन के सचिव अतिरिक्त महानिदेषक व राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेषक श्री हेमन्त प्रियदर्षी ने बताया कि एसोसियेशनन के सदस्यगण अपना सहयोग राशि ऑनलाइन ’’भारतकेवीरडाॅटजीओवीडाॅटइन’’पाॅर्टल पर जमा करायेगें।