दिलिप चारण ने 6100रुपये सहयोग राशि व बच्चों के लिए 2 कम्प्यूटर भेंट किये ,,,

520

जयपुर/सीकर 17 मार्च 3021।(निक सामाजिक)वर्तमान में sms hospital में कार्यरत लेब टेक्नीशियन दिलीप सिंह चारण ने अपने मित्रों के सहयोग से सीकर जिले मे गरीब असहाय बच्चों के लिए कार्यरत संस्थान श्री करणी सेवा संस्थान में सहयोग के लिये 6100रुपये सहयोग राशि व बच्चों के लिए 2 कम्प्यूटर भेंट किये ।

संस्थान की अध्यक्ष मंजू चारण ने संस्थान की तरफ से धन्यवाद किया ।