विभिन्न संगठनों के द्वारा 3 दिसंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा विश्व दिव्यांग दिवस #विश्व दिव्यांग दिवस के लिए पोस्टर लॉन्च,,

817

जयपुर 25 नवम्बर 2020।(निक सामाजिक) भले ही कुदरत ने कुछ लोगों को किसी एक नजरिये से कमजोर बनाया हो, फिर भी अपनी इच्छाशक्ति और अपने हौसले के दम पर वे भी दुनिया के सामने साबित कर सकते हैं कि अगर मन में आत्मविश्वास और सपनों को पूरा करने का जज्बा हो, तो वे भी कुछ कर दिखा सकते हैं। इसी भावना के साथ भारतीय दिव्यांग संघ, जयपुर व्यापार मंडल एवं नन्हे कदम फाउंडेशन के द्वारा जयपुर में 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस सेलिब्रेट किया जायेगा।
आज इस आयोजन के संबंध में विभिन्न संगठनों द्वारा भारतीय दिव्यांग संघ के साथ पोस्टर लॉन्च किया गया।

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण भार्गव ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा एवं भाजपा न्यू इंडिया संकल्प से सिद्धि महाभियान के प्रदेश संयोजक डॉ लोकेश चतुर्वेदी ,जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा, गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास और नन्हे कदम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पुनीत शर्मा द्वारा पोस्टर लांच का कार्यक्रम किया गया।

हर वर्ष की भांति इस बार भी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारतीय दिव्यांग संघ द्वारा पांच दिव्य हीरोज को दिव्यांग गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में दिव्यांग होते हुए भी अभूतपूर्व कार्य किया है और दिव्यांग ज्योति सम्मान से उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने दिव्यांगों के लिए कोरोना काल के दौरान में अभूतपूर्व सहयोग किया है।