नर्सेज का ऐतिहासिक मतदान संपन्न, 14 चिकित्सालय में छोटे बड़े 18 चिकित्सा संस्थानों के 2392 नर्सेज ने किया मतदान,,

341

जयपुर,24 फरवरी 2022।(निक चिकित्सा)नर्सेज ने आज राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के शहर जिला अध्यक्ष के लिए प्रातः 8:00 बजे से जोशो खरोश के साथ 14 चिकित्सालय में उत्साह पूर्वक निष्पक्ष मतदान किया। मतदान बूथों पर भारी गहमागहमी के साथ सेकड़ो नर्सेज़ समर्थक अपने अपने उम्मीदवारों अनेश सैनी , वीपी सिंह के पक्ष में देर शाम तक डटे रहे। कल शाम को तीसरे प्रत्याशी चेतन कुमार शर्मा ने अपना समर्थन वीपी सिंह को देते हुए खुद को विरक्त करने की घोषणा संम्बंधी पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौपा था।

मतगणना कल 25 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से सवाई मान सिंह चिकित्सालय में jma हाल में होगी,तत्पश्चात विजयी उम्मीदवार की घोषणा एवं शपथ jma हाल में होगी।

    राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना एवम प्रदेश पर्यवेक्षक गोवर्धन ख्यालिया तथा प्रदेश बरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज,भूदेव धाकड़,संजीव यादव एवम मुख्य,महा मंन्त्री मदन लाल बुनकर,तथा जयपुर संयोजक यजुवेंद्र यादव ,रणजीत विजार्निया ने बताया की मतदान जयपुर नर्सेज के इतिहास का सबसे बड़ा मतदान है। निर्वाचन अधिकारी, अधिवक्ता वनवारी लाल शर्मा, A A O जितेन्द्र शर्मा, एवं पूर्व नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता थे। सादर प्रकाशनार्थ , कैलाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री , गोविंद शर्मा प्रवक्ता।