टीबी हॉस्पिटल जयपुर में पांचवें दिन तीनों पारियों में कार्य बहिष्कार जारी , चिकित्सा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल,,

696

जयपुर , 08/10/ 2021।(निक चिकित्सा) स्वसन रोग संस्थान जयपुर में वैक्सीनेशन सेंटर पर हुई मारपीट में घायल 3 नर्सिंग कर्मियों को अपराधियो द्वारा साजिश कर करवाए गए स्थानांतरण निरस्त करवाने की मांग को लेकर टीबी हॉस्पिटल के समस्त संवर्ग के चिकित्सा कर्मियों ने आज तीनों परियों में दो दो घंटे कार्य बहिष्कार किया!

वही आज चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग से उक्त प्रकरण को लेकर नर्सेज प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा एवं अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में मिला तथा पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए स्थानांतरण को निरस्त कर नर्सिंग कर्मियों को अपराधियों के विरुद्ध संरक्षण देने की मांग की जिस पर माननीय मंत्री महोदय ने स्थानांतरण पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आधारी कारणों की जानकारी कल फिर से पदाधिकारियों से बातचीत कर समाधान का भरोसा दिलाया।

    आज स्वसन रोग संस्थान में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक उपाध्यक्ष ताराबती जाखड़ के नेतृत्व में , सायंकालीन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक जीतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तथा रात्रिकालीन 8:00 बजे से 10:00 बजे तक महामंत्री महेन्द्रपाल के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी संवर्गो नर्सेज,वार्ड बॉय, लेव टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट,इत्यादि संवर्गो के कर्मचारियों ने स्थानांतरणो को निरस्त करने की मांग उठाई !
    आज की आंदोलन सभा को जिलाध्यक्ष अनेश सैनी ने संबोधित किया।