राजस्थान के जूनियर व सीनियर कलाकारों को मिलेगा एसोसिएशन के माध्यम से संरक्षण,हुई राजस्थान सिने जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन की स्थापना

797

कलाकारों को काम व संरक्षण मिलेगा इस फोरम के माध्यम से,होगी उनके हितों की रक्षा

जयपुर 16 जनवरी2019।(NIK culture) राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत यहाँ की धरोहर, किले टीले आदि हमेशा से फिल्मकारों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है ।
यहाँ की कला व कलाकारों ने देश ही नहीँ बल्कि विदेशोंमें अपनी धाक जमाई हुई है।
पर हमेशा से ही यहाँ का कलाकार आर्थिक रूप से तथा कोई ठोस नीति नहीँ होने की वजह से शोषित रहा है।
इसी के मद्दे नज़र कलाकारों को काम के साथ सम्मान व उनका वाजिब मेहनताना उन्हें बिना किसी कठिनाइयों के मिले, इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान सिने जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन की स्थापना की गई है।
इसके अध्यक्ष प्रेम सुराणा व महासचिव विष्णु अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि इस तरह की कलाकारों के हितों की बात व रक्षा करने वाली राजस्थान की पहली एसोसिएशन होगी, उन्होंने बताया कि मुम्बई फिल्म इंडस्ट्रीज की तरह अब यहाँ पर भी यह एसोसिएशन कलाकारो को काम के साथ उनके उचित मानदेय मिलने में हर हाल में मदद करेगी ।
यह एसोसिएशन सभी प्रकार के कलाकारों जिसमे अभिनेता, डांसर्स,गीतकार, लेखक,संगीतकार,टेक्निशियंस, बाउंसर्स स्पॉट बॉय के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। राजिस्ट्रेशन शुरू है।