राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन ने, *डॉक्टर्स डे* पर किया वृक्षारोपण,, राजकीय सेवाओं को प्रभावशाली बनाने की ली शपथ ,,

894

जयपुर 1 जुलाई 2020।(निक चिकित्सा) राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत एवं समाज सेवी संस्था सीड्स के तत्वावधान में राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में जारी बृक्षारोपड अभियान के तहत आज *डॉक्टर्स डे* पर नर्सेज संभागीय संयोजक यजुवेंद्र यादव एवं सीड्स पदाधिकारी इंजीनियर सौरव जैन के तत्वावधान में हरवक्स कांवटिया चिकित्सालय शाष्त्री नगर में अधीक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन सहित चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों ने चिकित्सालय में वृक्षारोपण किया ।
इस मौके पर चिकित्सालय में लीडर्स ऑफ़ कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें राष्ट्रीय महासंघ इप्सेफ प्रदेश अध्य्क्ष संतोष विजय के आव्हान पर राजकीय सेवाओं को और प्रभावशाली बनाने के लिए सामूहिक शपथ भी ली गई ।
वही समारोह में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ हर्षवर्धन, डॉक्टर जितेंद्र जोशी, डॉक्टर दिनेश शर्मा, डॉक्टर नसरीन भारती,डॉक्टर बाबूलाल भूरी डॉक्टर आरके भारद्वाज नर्सिंग अधीक्षक हुकमाराम चौधरी राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय वरिष्ठ नर्सेज माली राम खददा,जयप्रकाश शर्मा, हेमलता शर्मा, इत्यादि का भव्य सम्मान सीड्स महासचिव संजीव शर्मा नर्सेज प्रदेश पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़ हीरालाल बर्मा, कैलाश गुर्जर, चंद्रशेखर शर्मा, केके यादव, भवानी शंकर शर्मा, शिवराम यादव,चेतन जोशी,जितेंद्र सिवड़िया इत्यादि ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नर्सेज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना ने कर्तव्य शपथ और राज्यव्यापी पर्यावरण जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला ।