श्री बालाजी शिक्षा समिति के तत्वाधान में खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओ का आयोजन,,,

198

जयपुर 1 मार्च 2023।(निक शिक्षा) श्री बालाजी शिक्षा समिति में मथंन 2K23 के तीसरे दिन के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजित की गई। कार्यक्रम के अतिथि श्री बालाजी शिक्षा समिति के चैयरमैन ईजि. भागीरथ पूनियां, विशिष्ट अतिथियों में प्रबन्ध निदेशक जगदीश पूनियां, एक्जीक्यूटिव कॉर्डीनेटर डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, प्रो० इन्द्र पाल मील, (प्राचार्य एस. बी. सी. ई.टी) प्रो० के०सी० शर्मा, (प्राचार्य एस. बी. पी. जी. एम) प्रो० पवन बासनीवाल (प्राचार्य एस. बी. सी. पी) एवं प्रो0 मंजू पारासर (प्राचार्या एस. बी. टी.टी.सी) कार्यक्रम में मंचस्थ रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेश चौधरी (आई.पी.एस रिटार्यड) ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

वही मंथन कन्वेनर पूनम पूनियां ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया । तथा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अथिति ने अपनी ओजस्वी वाणी से सभी विद्यार्थियों के मन में ऊर्जा के संचार से भर दिया । इसी में विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें मुख्य रूप से खेल प्रतियोगिताये, फैस पेन्टिंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी एवं कल्चरल नाईट कार्यक्रम थे। वही खेल-कुद प्रतियोगिता के अन्तर्गत बॉलीबाल, बास्केट बॉल व कबड्डी का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के अंतर्गत विज्ञान, वाणिज्य एवं सडक सुरक्षा से समबन्धित विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रमुख प्रोजेक्ट सौर उर्जा प्लांट,
अर्टिफिसियल इंटेलिजेन्सी, जी.एस.टी मॉडल आदि रहे। दर्शको ने इन प्रदर्शनीयों को देखकर संस्था के प्रतिभागियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

    इस अवसर पर समिति कि सभी संस्थाओं के प्रतिभागियो एवं बाहर से आये विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया । कल्चरल नाईट के अन्तर्गत सभी संस्थाओं के प्रतिभागियों ने विभिन्न फिल्मों के गानों पर सामुहिक नृत्य एवं एकल नृत्य की प्रस्तुतियां दी ।