सोनिया ,राहुल दोनों जमानत पर हैं: सुधांशु त्रिवेदी

959

कांग्रेस महंगाई भत्ता देगी,भाजपा रोजगार : सुधांशु त्रिवेदी

जयपुर 12 नवम्बर ।(NIK) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अभिषेक मनु सिंघवी व रणदीप सुरजेवाला द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए कहा ,उनके अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्षा दोनों जमानत पर हैं फिर कांग्रेस भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप क्यों लगाती है ।
त्रिवेदी ने नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर रिहा राहुल व सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस युवाओं को महंगाई भत्ता देगी जबकि हम उन्हें स्वालम्बी बना स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर रहे हैं ।
बेरोज़गारी के सवाल पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि क्यों कांग्रेस 26 हज़ार तकनीकी शिक्षकों की नियुक्ति पर रोड़ा अटका रही है ।
राफेल के मुद्दे पर त्रिवेदी ने कहा कि पहले कांग्रेस अपना स्टैंड साफ कर की आखिर वो राफेल सौदे में किस बात का जवाब चाहती है, पहले वो अपना मुद्दा तो बताए, कभी फ्रांस के ओलांद का हवाला।देती है कभी, कीमतों के जिक्र करती है कभी रक्षामंत्रालय के टेंडर की बात करती है ।
सुधांशु त्रिवेदी न अंत मे राम मंदिर व पहली सूची में मुसलमान को टिकिट नहीँ दिए जाने के मामले में गोलमोल जवाब दिया ।