जयपुर विकास प्राधिकरण ने सुविधा क्षेत्र की एक बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त,,

1208

जयपुर 01 दिसम्बर 2020।(निक यूडीएच) जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए निवारू रोड पर अवस्थित श्रीराम नगर-ए कॉलोनी में करीब एक बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 में निवारू रोड पर अवस्थित श्रीराम नगर-ए कॉलोनी में सुविधा क्षेत्र की करीब एक बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया अवैध टीनशेडनुमा कमरा, पशुओं के बाड़े, पत्थर-सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर की गयी तारबन्दी व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सुविधा क्षेत्र भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 02, 04 स्थानीय पुलिस थाना करधनी का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, एवं प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल के नेतृत्व में प्रवर्तन शाखा शहर में नियम विरूद्ध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रवर्तन शाखा द्वारा अवैध निर्माण/अतिक्रमणों को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई की जा रही है। जिसमें प्रथम श्रेणी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण/निर्माण, द्वितीय श्रेणी में व्यावसायिक कॉप्लेक्सांे में नियम विरूद्ध निर्माण/अतिक्रमण एवं तृतीय श्रेणी में निजी आवासों में नियम विरूद्ध निर्माण/अतिक्रमण सम्मिलित है।