इंडियन बेस्टीज अवार्ड से सम्मानित हुई 180 प्रतिभाएं

1516

नेपाल, मलेशिया, कनाडा के प्रतिनिधियों ने शिरकत की अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन में

जयपुर 14 जुलाई2019।(निक सांस्कृतिक) देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था ‘कलमकार मंच’ की सहभागिता में भव्या इंटरनेशनल और एन. आर. बी. फाउंडेशन की ओर से रविवार को सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जगतपुरा में आयोजित इंडियन बेस्टीज अवार्ड -2019 में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले करीब 180 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई के
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी सुरेश अग्रवाल थे।
अध्यक्षता असम के जानेमाने सोशल एक्टिविस्ट शंकरलाल अग्रवाल ने की तथा ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन सुनील शर्मा विशिष्ठ अतिथि थे।
समारोह में साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार ईशमधु तलवार, लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ और श्रवणदान ‘शून्य’ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना और स्वागत गान से हुआ। भव्या इंटरनेशनल की निदेशक निशा माथुर ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहित्य के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजनों में भी कलमकार परिवार अपनी भागीदारी का निर्वहन बेहतर तरीके से करेगा।
इस अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में नेपाल, मलेशिया,कनाडा के अलावा देश के विभिन्न राज्यों सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम,केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
समारोह में साहित्य,
पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि व अन्य
क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली जिन
प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया उनमें –
साहित्य : हिमांशु शर्मा, दिवाकर गौड़, रश्मि लता मिश्रा, अन्नपूर्णा बाजपेई, डॉ. अनिता एस कपूर, डॉ. दीप्ति जोशी, रेखा बोरा, कृष्णा आचार्य,पूनम सिन्हा ‘श्रेयसी’, मीनाक्षी सुकुमारन, मुकेश बोहरा ‘अमन’, डॉ. अनुज
प्रभात, कुमारी स्मृति, डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे, अरुण वशिष्ठ, डॉ. बिष्णु भंडारी, राजेंद्र भारती, डॉ. राजेश पाठक, डॉ. सीमा वर्मा, चंद्रमणि मणिका, राजेंद्र निगम ‘राज’, दिव्या ‘नेह’ दुबे, डॉ. कमला माहेश्वरी
‘कमल’, डॉ. सारिका शर्मा, सुमन चौधरी ‘सुमन’, डॉ. रविंद्र प्रसाद, डॉ.सुधा सिन्हा, मीना श्रीवास्तव, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ. बालकृष्ण महाजन, सीमा लोहिया, नरेंद्र पाल जैन, कृष्ण कुमार द्विवेदी, नन्दलाल मणि त्रिपाठी, मीनू गेरा भसीन, अनूप सैनी ‘बेबाक’, डॉ. कल्याणी कुसुम, रिखब
चन्द राँका ‘कल्पेश’, कीर्ति प्रदीप वर्मा, डॉ. प्रीति सुराना, अदिति चतुर्वेदी, आफरीन दीबा, मंजू शर्मा ‘मंजुला’, मीना भट्ट, चंचल सिंह, डॉ.महालक्ष्मी सक्सेना ‘मेधा’, डॉ. अनीता श्रीवास्तव, अनुपम आलोक, डॉ. नरेश
सागर, रजनी ‘श्री’ बेदी, प्रशंसा श्रीवास्तव, युसूफ खान साहिल, नीरज कुमार सिन्हा, रामबाबू शर्मा, इंदु ‘राज’ निगम, कमलेश कुमार नाहैलिया,रानी सुदेशचंद्र अग्रवाल, शशि सक्सेना, शुभ्रा झा, भानु कुमार भारद्वाज,
बिनोद कुमार ‘हँसौड़ा’, सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफर’, सीमा शर्मा, डॉ.
कामिनी वर्मा, नमिता राकेश श्रीवास्तव, ज्ञानवती सक्सेना, प्रो. जसप्रीत कौर चावला, रंजना माथुर, पूर्णिमा पाठक शर्मा, डॉ. हरदीप कौर, अनिता
मंदिलवार ‘सपना’, विनीता मिश्रा, प्राजक्ता गोधा, राम प्रसाद मौर्य(सूर्या), डॉ. मीना कुमारी ‘परिहार’, डॉ. छगन लाल गर्ग ‘विज्ञ’, आलम आजाद, मनोज कुमार सामरिया ‘मनु’, डॉ. रेहाना बेगम, सीमा गिरि, विश्व मोहन
चौधरी ‘संत’, प्रेक्षा गोधा ‘परी’, डॉ. हिमांशु सक्सेना ( अर्श लखनवी )
और मीनाक्षी चौहान
कला : बेबी गिन्नी सहगल, बेबी स्वरा त्रिपाठी, बेबी वागीशा पंत,
त्रिलोकचंद मांडण, डॉ. नीना छिब्बर, बेबी ट्यूलिप खींची, मुकेश प्रजापति
‘मधुर’, सचिन गिरी, सुदर्शन राजोपाध्याय (उस्ताद यसराज), हरिमोहन जांगिड़,
अमित अग्रवाल ‘मीत’, अभिषेक जोशी, अमित मुरारका, सोनम जांगिड़, सरजीत
मिश्रा, नीरज कुमारी, अंजलि पंड्या, परमिला बेदी, अंजु मिश्र, निहारिका
कृष्णा अखोरी और अमरेश प्रसाद गुढ़ा
पत्रकारिता : देवेंद्र भुजबल, चेतन कुमार मालवीय, अरविन्द सिंह तोमर, शिव
विनायक शर्मा, अश्वनी विश्नोई,
समाज सेवा : नीलेश अग्रवाल, सुनील पाटनी, जितेंद्र सीताराम आमोणकर,
श्रीधर रघुनाथ सुर्वे, अभिजीत मालवडे, संजीव निगम, विवेक सिद्धकी, नीरजा
सिंह, परमेश्वर सिंह राजपुरोहित, मयेणग्बंम बिक्रम लुवंग, मोइरंग्थेम
प्रेमियेर सिंह, अथोकपम राइट, कुमारी देवी, सुरभी धींग, सुष्मिता पारीक,
लेलिन हीरोम, आशीष राय, योगेश कुमार जांगिड़, रूबी सिंह ठाकुर, पोकर राम
सिंघल, प्रेरणा परमार, डॉ. राजीव कुमार, पूनम हिसारिया, चंदा रूपनारायण
माथुर, भीमराज सोलंकी (सैन), सोमेश्वर शर्मा, डॉ. रमेश खेमू राठोड,
परमजीत कौर संधू, कुलदीप बरतरिया, मुकेश कुमार शर्मा, हेमाराम मेघवाल
(नारनाडी ), गोविंद कुमार (भील), आकाश सैनी और नरसी कुमार बैरवा
शिक्षा : उमेश नारायण चव्हाण, जसवंत लाल खटीक, कंवलजीत कौर, अशोक गहलोत,
मोनिका दहिया, दिलबाग सिंह जी, कुमार विजय मिश्रा, अपर्णा माथुर पाटिल,
प्रो. डॉ. शिव सिंह तोमर, डॉ. लेखा एम, मृदुला सिसोदिया, रेखा शर्मा,
पूनम कुमार, डा. रानी श्रीवास्तव, गुलशन कुमार शर्मा और रामप्यारी
महिला उद्यमी : कविता भूमि, रश्मि धारवाल, शिम्पी रंधावा, अमि हेमन्त
देसाई, बलजीत कौर और हर्षित कौर
खेल : प्रीती बब्बर, अमिता दादा गारंकुश, जयेश दत्तात्रेय चोगले, दीपक गर्वी
कृषि : पार्थ
रक्तदान : नवीन कुमार नागपाल और रघुवीर राजपुरोहित
मीडिया : राखी शुक्ला और गीता अरोड़ा
विज्ञान : डॉ. शमा पी कलंदरेकर
ज्योतिष : रंजना शर्मा और नवीन बाला आनंद
शामिल थे।
अवार्ड हासिल करने वालों में ऐसे अनेक प्रतिभावान दिव्यांग और कैंसर पीड़ित प्रतिभागी भी शामिल थे जिन्होंने शारीरिक कमी के बाद भी गजब का हौसला दिखाते हुए अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जिया और अपना लक्ष्य हासिल किया। आयोजन में गिनीज और लिम्का बुक के अलावा अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अवार्डीज के साथ ही देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले विशिष्ठजनों ने भी शिरकत की। समारोह के अंत में
एनआरबी फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर ने आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन राखी शुक्ला ने किया। समारोह के दौरान दो साहित्यिक पुस्तकों के लोकार्पण के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बालिकाओं का नृत्य, नेपाल से आये उस्ताद यशराज का सरोद वादन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी हुईं।