थाना पुलिस करणी विहार, जयपुर पश्चिम की कार्यवाही, कीमती धातु प्लैटिनम और सिल्वर मिली मिट्टी हेतु मारुति ईको वैन के साइलेंसर चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, लगभग एक दर्जन वारदातें करना की कुबूल,,

567

जयपुर 16 मई 2022। (निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना करणी विहार पर 5 अप्रैल को परिवादी रिंकू शर्मा, निवासी वाटिका सिटी रोड, पांच्यावाला ने एक रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी मारुति ईको कार जो दिनांक 5 अप्रैल को रात्रि को घर के बाहर खड़ी थी। जिसका साइलेंसर मध्य रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिस पर अभियोग आईपीसी धारा में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के दौरान जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी इस प्रकार मारुति ईको वैन के साइलेंसर चोरी होना सामने आया

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक कुमार व थाना अधिकारी पुलिस थाना करणी विहार जयसिंह बसेरा, सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद कांस्टेबल राम अवतार, सागर कड़वा की एक टीम गठित की गई ।

    गठित टीम द्वारा संभावित सभी स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर वह अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर निगरानी रखी गई । दिनांक 12 मई को चौपाया वाहनों के साइलेंसर चोरी करने की योजना बनाकर वारदात करने की नियत से जयपुर आने पर साइलेंसर चोरी करने वाली गैंग के सलमान खान, सहरुन को दस्तयाब कर साइलेंसर चोरी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अब तक लगभग एक दर्जन वारदातें करना आरोपियों ने कबूल किया है।