कैबिनेट मंन्त्री प्रताप सिंह खाचरियावास, एवं राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने सकारात्मक पहल कर स्वसन रोग चिकित्सल्य के कर्मचारियों का आंदोलन कराया स्थगित,, स्थानांतरण निरस्तीकरण एवं असामाजिक तत्वो के विरुद्ध संरक्षण का दिया भरोसा,,, प्रधानाचार्य डॉ सुधीर भंडारी की रही अविस्मरणीय भूमिका,, क्षेत्रीय पार्षद मनोज मुदगल ने जूस पिलाकर कराया आंदोलन स्थगित,

564

जयपुर 12 /10/2021।(निक चिकित्सा) स्वसन रोग संस्थान जयपुर में 24 aug 2021 को कोरोना वैक्सीन सेंटर पर स्थानीय असामाजिक तत्वो द्वारा की गई मारपीट में घायल नर्सिंग कर्मियों के हुए स्थानांतरण को निरस्त करने तथा चिकित्सा कर्मियों को

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संरक्षण देने की मांग को लेकर 4 oct 2021 से तीनों परियों में जारी 2 – 2 घंटे के कार्यवाहिस्कार आंदोलन को क्षेत्रीय कैविनेट मंन्त्री प्रताप सिंह खचारियावश, ने चिकित्सालय कर्मियों से मुलाकात कर स्थानांतरण निरस्त करने के लिए चिकित्सा मंत्री जी को पत्र लिखते हुए , क्षेत्र में असामाजिक तत्वो के विरुद्ध चिकित्सा कर्मियों को हमेशा तत्पर संरक्षण देने का भरोसा दिलाया,वही sms मेडिकल कॉलेज प्रधानाचर्य एवम नियंत्रक डॉ सुधीर भंडारी जी ने अविस्मरणीय संरक्षणीय पहल कर चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग जिनके कार्यालय से स्थानांतरण साजिश पूर्वक अपराधियो द्वारा करवाये गए थे, उनके समक्ष नर्सेज़ की मजबूत पैरवी की, जिसके बाद राज्य मंत्री जी ने संगठन प्रतिनिधि मंडल से वार्ता बाद स्थानांतरणओ को निरस्त करने सम्वन्धी निर्देश जारी कर दिए।

    वहीँ आज प्रातः 8 वजे से tv चिकित्सालय में विभिन्न सहयोगी चिकित्सालयों के नर्सेज़ लीडर्स एवम राज. राज्य नर्सेज़ एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना,प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा, पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़, वी पी सिंह , के के यादव, यजुवेन्द्र यादव तथा जिलाध्यक्ष अनेष सैनी के नेतृत्व में आयोजित सभा मे माननीय मंत्री प्रताप सिंह खचारियावश जी ने स्थानीय पार्षद मनोज मुदगल जी को अपने प्रतिनिधि बतौर भेजते हुए,पूर्ण संरक्षण का भरोसा दिलाते हुए रोगी जन हित में आंदोलन को स्थगित करने की अपील की। जिस पर, सर्व सहमति से माननीय मंन्त्री खचारियावश जी पर भरोसा व्यक्त करते हुये, आंदोलन को स्थगित करने निर्णय किया गया । पार्षद मनोज मुदगल ने डॉ आर के जेनव, एवम डॉ चांद भंडारी की उपस्थति में कार्यवाहिस्कार धरने पर वैठे चिकित्सालय के नर्सेज़ अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल, संरक्षक पवन सेन, उपाध्यक्ष तारावती जाखड़, सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष कमल डंगोरिया, लेव टेक्नीशियन संघ से सुनील वनर्जी, रेडियोग्रापर संघ से गजानंद शर्मा, फार्मासिस्ट संघ से रूप नारायण को जूस पिलाते हुए आंदोलन को स्थिगित करवाया।