गिरवी रखी ज्वैलरी झांसा देकर फाइनेंस कंपनी में भुगतान करवा कर ज्वैलरी पार करने वाला शख्स गिरफ्तार,, ज्वैलरी फाइनेंस कंपनी ने गिरवी ज्वैलरी के एवज में परिवादी से जमा करवाए ₹6 लाख 3800,, थाना शास्त्रीनगर उत्तर की कार्यवाही,,

531

जयपुर 13 नवम्बर 2021।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख ने बताया कि 1 नवंबर को परिवादी विष्णु प्रसाद सोनी स्वर्णकार कॉलोनी निवासी ने शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा काम गोल्ड लोन बैंको से नीलामी का सोना छूड़ाने का काम है।

मुझे आज बंटी यादव सिरसी रोड जयपुर का फोन आया कि मेरा सोना फाइनेंस शाखा झोटवाड़ा में गिरवी रखा है उसे छुड़वा कर कुछ सामान तकरीबन 1 लाख लागत का बेचान करना है ताकि बाकी सोना पुनह लोन करा कर अपना पैसा वापस ले लेना ।उसके अनुसार दो किस्तों में मैंने पैसे जमा करवा दिए और मेरे कर्मचारी आकाश को बंटी यादव के साथ गिरवी सोना छुड़वा कर लाने के लिए भेजा बैंक से सोना आकाश ने बैग में रखा और बैंग को पीछे टांग लिया। आकाश बंटी यादव को अपने पीछे बिठाकर अपनी मोटरसाइकिल से घर तक ला रहा था तभी रास्ते में बंटी यादव ने कर्मचारी के बैग से सोने की ज्वैलरी पार कर ली।

    जिसको अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर द्वितीय धर्मेंद्र सागर व सहायक पुलिस आयुक्त अतुल कुमार साहू के साथ शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।