घर घर झंडे,पोस्टर लगाएगी भाजपा

806

मेरा परिवार- भाजपा परिवार ,अभियान की शुरुआत

जयपुर 10 नवंबर । (NIK) आज सांसद रामचरण बोहरा
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आज 10 नव से ‘‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’’ कार्यक्रम की शुरूआत की हैं।
इसके तहत घरों म में भाजपा के झण्डे तथा स्टीकर लगाये जाएंगे, इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर पार्टी की योजना व नीतियों की चर्चा करके घर पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगा लगाएंगे ।
भाजपा के इस विशाल अभियान को लेकर पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्टर भी जारी किया है।

बोहरा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित एक विशाल पार्टी है और कार्यकर्ताओं की शक्ति ही भारतीय जनता पार्टी की ताकत है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं के दम पर 2 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बूथ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए है ।

बोहरा ने बताया कि दीपावली के पश्चात् 08 नवम्बर से 11 नवम्बर तक नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में ‘‘प्रबुद्धजन सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा हैं। इन सम्मेलनों के माध्यम से देश हित में 100 प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है। ‘‘प्रबुद्धजन सम्मेलनों’’ में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वार्तालाप करेंगे