खबरों व वीडियो की सत्यता परखें

897

फेक न्यूज़ व वीडियो से कैसे बचा जाए ,,

जयपुर 10 नवम्बर । (NIK)खासकर चुनावी समर में आपको कई तरह की खबरें व वीडियो को देखने सुनने व पढ़ने को मिल रही होगी ।
इसस्तिथि से पत्रकारों व आमजनता को कैसे बचा जाए साथ ही खबरों की सत्यता को किस तरह परखा जाए,

इस संदर्भ में आज पिंकसिटी प्रेस क्लब ने गूगल के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की ।
जिसमें बहुत से उदाहरणों के माध्यमों से।बताया गया कि आप किस तरह आप फेक खबरों व वीडिओज़ से बच सकते हैं ।
सबसे पहले आपको एक जासूस के रूप में सोचना होगा, फिर तस्वीर के बैकग्राउंड, कोई नाम की पट्टी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर , तस्वीर कहाँ देख रही है,,उसका लुक कहाँ है,,आदि आदि
एक उदाहरण में एक ही तस्वीर में मोदी, पुतिन व उत्तर कोरिया के तानाशाह बैठे नज़र आ रहे हैं,समय काल के हिसाब से इसे तस्वीर के जरिये मैनेज किया गया है,,जबकि वास्तविक तस्वीर में कुर्सी खाली है ।

ऐसे ही आपनेे नेहरू व गांधी जी की तस्वीर को सुंदरियों के साथ सिगरेट पीते हुए या अन्य क्रिया में देखा होगा,पर वास्तविकता में तस्वीरों में यह दोनों महानुभाव हैं ही नहीं।
कार्यशाला में तकनीकी रूप में कमांड के जरिये समझाया गया ।

न्यूइण्डिया खबर आपको आगाह करता है की अभी चुनावी माहौल में आप सबको इनसब से 2 चार होना पड़ सकता है , सत्यता व अपने विवेक से अवलोकन करें।
Newindia खबर आप सबको मतदान अवश्य करें का संदेश प्रचारित करने का आह्वान करता है।