यशस्वी मुख्यमंत्री गहलोत को 18 वर्ष से उपर आयुवर्ग को निशुल्क व अभी तक विकास के लिए उठाए कदमो के लिए पीपीआई संगठन आपको साधुवाद देती है साथ ही गैर अधिस्वीकृत पत्रकारो की वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर नजर आपका ध्यानाकर्षित करना चाहता है,,

813

जयपुर 25 अपैल 2021।(निक विशेष) सर्वप्रथम पीपीआई की ओर से अट्ठारह वर्ष आयु से ऊपर के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन के लिए माननीय अशोक गहलोत मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत बधाई। आपने हमेशा से ही राजस्थान वासियों के लिए अन्य प्रदेशों से बेहतर और पहले कदम उठाते हुए राज्य को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए धैर्य,व संयम का परिचय दिया है। जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा हर राजस्थान वासी करता है।
आपने मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वारियर्स फ्रंट लाइनर में माना है।
इसी संदर्भ में आपकी संवेदनशीलता के मद्देनजर पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया आपसे ,प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए कोरोना की दूसरी घातक लहर को ध्यान में रखते हुए निम्न बिन्दुओं पर विचार कर वर्तमान मे आर्थिक संकट से जूझते हुए भी अपने पत्रकारिता के धर्म को बखूबी निभा रहे है अतः उपरोक्त इंगित गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों (जिनके कम से कम पांच वर्ष का सक्रीय पत्रकारिता के अनुभव को आधार मानकर)को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध करायें

SUNNY ATREY,, STATE PRESIDENT
PERIODICAL PRESS OF INDIA(PPI)

1. सर्वप्रथम गैर अधिस्वीकृत पत्रकारो को कोरोना योद्धा णाना जाये।
2. कोविड से सबंधित सभी जांचे एवं दवाइयां नियत अस्पताल/मेडिकल शोप (निजी/सरकारी ) से निशुल्क उपलब्ध कराई जाये।
3.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रीमियम से मुक्त किया जाए। गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाए।