पिंकसिटी प्रेस क्लब पहुंचे राजीव शुक्ला, पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा सीएम से मिलकर जल्द करेंगे समस्याओं का निराकरण,,

742

JAIPUR 3 SEPTEMBER 2021।(NIK POLITICA) जयपुर आए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब पहुंचे और प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी एवं पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा की। प्रेस क्लब पहुंचते ही प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी एवं प्रबंध कार्यकारिणी ने बुके भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने राजीव शुक्ला से उनके पत्रकारिता फील्ड के कई किस्सो का जिक्र करते हुए पत्रकारों की समस्याओं पर बातचीत करते कहा कि यहां पर कांग्रेस की सरकार है और पत्रकारों की समस्याओं से आप और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी वाकिफ है ,ऐसे में पत्रकार आवास योजना जो पिछली गहलोत सरकार में लाई गई थी लेकिन अभी तक लंबित है उसका तत्काल निराकरण हो और जल्द पत्रकारों को आवास मिले। साथ ही मेडिकलेम केसलेश 3 लाख से 5 लाख करने एवं इसे बंद नहीं कर चिरंजीवी योजना से अलग रखने और पत्रकार सुरक्षा कानून इसी सत्र में लाने की मांग रखी। इस पर राजीव शुक्ला ने राज्य सरकार को अवगत कराने के लिए आश्वस्त किया। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की आपकी समस्या जायज है, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से बात कर जल्द ही समस्याओं का निराकरण करवाएंगे और प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात भी जल्द निर्धारित की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा , सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
    इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य भारत दीक्षित, मांगी लाल पारीक, क्लब के पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गौतम, वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा , कानाराम कड़वा , चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट सुरेंद्र जैन पारस सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।