एचडीएफसी बैंक : राजस्थान में सफलता के 20 वर्ष व 20लाख लोगों तक पहुंच ,स्थापित किया नया आयाम

853

डिजिटल बैंकिंग के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए रवाना की “प्रगति रथ यात्रा”

जयपुर 2 सितंबर 2019।(निक कॉमर्स) एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 20 साल पूर्ण होने की विधिवत घोषणा की।
निजी क्षेत्र का।यह पहला बैंक है को राजस्थान में सफलतम 20 वर्ष पूर्ण कर एक मिसाल कायम कर चुका है।
बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख जसमीत सिंह आनन्द ने बताया कि ये हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमें राजस्थान में 20 वर्षों से सेवा करने का मौका मिला,आज 20 लाख लोगों तक हमारी पहुंच है। हम हमारे ग्राहकों को नवीनतम तकनीक के साथ बेहतरीन सेवा देने को कटिबध्द हैं।
आगे जानकारी देते हुएं उन्होंने बताया कि 1999 में हमने सी-स्कीम से यह यात्रा शुरू की थी और आज 20 लाख लोग हमारी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
लगभग 161 शाखाओं व 367 एटीएम नेटवर्क के माध्यम से एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान के सुदूर इलाकों तक अपनी पहुंच बनाई है।
इसी दौरान बैंक ने डिजिटल तकनीक के साथ सभी सेक्टर में अपनी योजनाएँ आमजन तक पहुंचाने के लिए 20 साल-बेमिसाल के अंतर्गत “प्रगति यात्रा” भी निकाली जा रही है। जिसका फोकस प्रदेश के ग्रामीण अंचलों तक हमारे ग्राहकों की विभिन्न योजनाओं के तहत उन्नति की राह विकसित करना है।