जयपुर । 20 मई 2025। (निक क्राइम) ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी पाली द्वितीय द्वारा आज कार्रवाई करते हुये पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना सादडी जिला पाली को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी पाली द्वितीय को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के विरूद्ध पुलिस थाना सादडी में दर्ज प्रकरण में एफआर देने की एवज में पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा एएसआई रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
जिस पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी रेंज जोधपुर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी पाली द्वित्तीय प्रभारी खींव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य के द्वारा रिश्वत राशि मांग सत्यापन करवाया जाकर दिनांक 20.05.2025 को ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना सादडी जिला पाली को रिश्वत राशि 15,000 रूपये लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
आज की रिपोर्ट
19 लाख 31 हजार से अधिक Readers Viewers सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद
अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
Sunny Atrey chief editor
मोबाइल 8107068124 पर