माराइन मिस इंडिया 2019 के हुए ऑडिशन

995

जयपुर 23 दिसम्बर 2018।(NIK culture)राजधानी जयपुर में दीवा अर्थशाइन की तरफ से आईआईएफएफ माराइन मिस इंडिया 2019 के आडिशन हुए।
कार्यक्रम में जजों ने महिला प्रतिभागियों को सेमीफाईनल के लिए सलेक्ट किया। कार्यक्रम आयोजक के रूप में सिरोहिया इवेंट के डायरेक्टर निखिल सिरोहिया व दिवा अर्थशाईन की नेहा शर्मा जोशी ने बताया कि विवाल्टा मॉडलिंग एकेडेमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य जज के रूप में एमआर फिल्म्स के मुकेश सहीवाल व मिसेज इंडिया कवीन 2018 रह चुकी डां योगिता शर्मा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सौ से ज्यादा महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और रेंप पर वॉक किया और जजों द्वारा पूछे सवालों के जबाब भी दिए।
अंत में पांच प्रतिभागियों को सेमीफाईनल के सलेक्ट किया गया। इसी क्रम में पूरे देश भर में ऑडिशन आयोजित किये जाएंगे उसके बाद सेमीफाईनल व फाईनल राउंड होगा।
इस प्रतियोगिता में भारतीय परिवेश पर फोकस किया गया।