9th राजेश कालानी स्मृति में मेडिकल कैंप आज,,

399

जयपुर 19 मार्च 2023।(निक चिकित्सा) मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल गुड़गांव के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा प्रसिद्ध समाज सेवी राजेश कालानी की स्मृति में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप आज रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विद्याधर नगर स्थित उत्सव, माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. तनेजा, डा. एम. आर.मजूमदार श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ.दिलीप शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति प्रकाश पेट व आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.विजय शर्मा विशेष रूप से अपनी सेवाए देंगे।

    राजेश कालानी फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी सुरेश कालानी ने बताया कि शिविर में महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी के स्थानीय विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता माहेश्वरी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुमीत भरारा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. एस.गहलोत गैस्ट्रोलॉजिसट डॉ. पी. जयंत अपनी सेवाए देंगे। ट्रस्टी पुनीत~तरुण कालानी ने बताया की आंखों की जांच डा. अभिनव महरवाल, फिजियोथेरेपी डा. अमित नाटाणी,एक्यूप्रेशर चिकित्सा डा. अरविंद ओझा पंचकर्म एव नेचुरोपैथी डा. ऋतुराज शर्मा लाइफ काउंसलर डा. रेखा राठी आयुर्वेद चिकित्सा डा. ईशा स्वर्णकार आहार विशेषज्ञ डॉ. प्रियांशी पांडे होमियोपैथी चिकित्सा डा. सुमन माहेश्वरी निःशुल्क अपनी सेवाए देंगे। ट्रस्टी शांतिलाल जागेटिया तथा महेश साबू ने बताया की शिविर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक रहेगा। शिविर में आने वालो के लिए ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ECG, PFT टेस्ट, बीएमडी , डिजिटल एक्स~रे, HBA1C टेस्ट भी चिकित्सक की सलाह पर निःशुल्क ही होंगे। ज्ञातव्य है की राजेश कालानी फाउंडेशन ने कोरोना काल में 60 बेक्सिनेशन के माध्यम से 60,000 लोगो को वेक्सिन लगवाई थी तथा आज भी मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल गुड़गांव के साथ लगातार यह 9th कैंप है जोकि प्रतिवर्ष मार्च में ही आयोजित होता रहा है।