सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने राजसमन्द के भीम क्षेत्र में लूट व डकैती की योजना बनाते 3 बदमाशो को मय हथियार व चोरी की हुई स्काॅर्पियो के साथ किया गिरफ्तार,,एडीजी,अपराध रविप्रकाश के निर्देशन में हुई कार्यवाई,डीएसपी, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड की रही महत्वपूर्ण भूमिका,,

550

जयपुर 01 सितम्बर 2021।(निक क्राइम) सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाहियां की जा रही है। बुधवार को भी टीम द्वारा थाना भीम,जिला राजसमन्द इलाके में लूट व डकैती की योजना बनाते हुए 3 आरोपियों को मय हथियार गिरफतार किया गया व चोरी की हुई एक स्काॅर्पियो गाडी को बरामद किया। अभियुक्तों से 1 माउजर मय 4 कारतूस, 1 लोहे का पाईप व 2000 रूपये के 4 नकली नोट बरामद किये गए है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध राजस्थान रविप्रकाश ने बताया कि बुधवार को डीएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के दिशा निर्देशन में टीम को मुखबीर खास से सूचना मिली की जोधपुर निवासी 5 व्यक्ति जो चोरी की काले रंग की स्काॅर्पियो गाडी से आये है वो भीम क्षेत्र में काछवाली गांव से आगे जाने वाले रास्ते पर लूट और डकैती की योजना बना रहे है। जिनके पास अवैध हथियार व एक चोरी की काले रंग की स्काॅर्पियो है। इस पर सीआईडी टीम द्वारा राजसमन्द जिले के पुलिस थाना देवगढ व भीम तथा भीलवाडा जिले के करेडा पुलिस थाना के संयुक्त होकर नाकाबन्दी की गई।

एडीजी रविप्रकाश ने बताया कि दौराने नाकाबन्दी आरोपी स्काॅर्पियो को करेडा की तरफ दौडा ले गये, टीम द्वारा लगातार पीछा करने पर बदमाश गाडी को पुनः भीम की तरफ काफी स्पीड से दौडाकर ले जाने लगे। इस पर उपरोक्त नाकाबन्दी स्थल पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा गाडी को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपियो द्वारा पुलिस दल पर पिस्टल से 3 फायर किये गये, जिस पर जवाब में पुलिस टीम द्वारा भी 2 फायर किये गये व टायर को पंचर करने के लिये स्टाॅपर लगाये गये जिससे स्काॅर्पियो का टायर पंचर हो गया और स्काॅर्पियो असन्तुलित होकर सडक के साईड में पलट गई। जिससे गाडी में बैठे 5 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर कर, चोरी की स्काॅर्पियो एस 11 तथा उनके कब्जे से 1 माउजर हथियार मय 4 कारतूस, 1 लोहे का पाईप, व 2000 रूपये के 4 नकली नोट बरामद किये गये। दो बदमाश अपने हथियार सहित भागने मेे सफल हो गये।

ADG CRIME उन्होंने बताया कि गिरफतार आरोपी प्रेमा राम पुत्र मेहता राम जाट (27) निवासी चाण्डलिया पंचायत शिव नगर थाना औसियां जोधपुर भागीरथ पुत्र अमरा राम जाट (29) निवासी थोब, तहसील औसियां, जिला राजसमंद, मोतीराम पुत्र त्रिलोका राम जाट (32) निवासी पंडितजी की ढाणी, औसिंया जोधपुर ग्रामीण निवासी है। इनके अलावा आरोपी शंकर लाल पुत्र गोकल राम विश्नोई निवासी डांगियावास, जोधपुर व आदु राम पुत्र गोवर्धन लाल जाट (28) निवासी थाना ढेंचू, जोधपुर ग्रामीण मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये।

इस मामले में इनके खिलाफ पुलिस थाना भीम में मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। *पुलिस टीम :-* हैड कांस्टेबल दुष्यन्त सिंह, शाहिद अली व शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल रविन्द्र सिंह।
*पुलिस थाना स्टाफ :-* पुलिस थाना भीम, जिला राजसमन्द व थाना करेडा जिला भीलवाडा तथा डीएसटी से हैड कांस्टेबल किशोर सिंह व कांस्टेबल बाबू सिंह।
———–