आरपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष पत्रकार जसवंत राठी की जगह लेंगे के नए अध्यक्ष आईजी जयपुर रेंज, संजय क्षोत्रिय, राज्यपाल ने जारी किया,, आदेश,,

627

जयपुर 14 फरवरी 2022।(निक विशेष) आईपीएस संजय क्षोत्रिय राजस्थान लोक सेवा आयोग के अब नए अध्यक्ष होंगे। आदेश पर राज्यपाल ने अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं। आरपीएससी अधिकारी संजय श्रोत्रिय मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं वर्तमान में जयपुर रेंज आईजी है।

अभी जसवंत राठी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य देख रहे थे। भूपेंद्र यादव के सेवानिवृत होने के बाद से ही सरकार ने स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की थी। यादव के बाद कुछ समय के लिए शिवसिंह ने कार्यभार संभाला । शिवसिंह की सेवानिवृति के बाद ही जसवंत राठी को कार्यभार सौंपा था।