शास्त्री नगर थाने में सुरक्षा सखियों ने निर्भया मास्टर ट्रेनर से आत्मरक्षा की बारीकियां सीखी,, साथ ही शास्त्री नगर थाना ने कार्रवाई करते हुए 15 बाल श्रमिक मुक्त करवाए,,

382

जयपुर 23 अप्रैल 2022।(निक क्राइम) परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 12 मार्च को ली गई महिला सुरक्षा सखी संबंधी वीडियो कांफ्रेंस के संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग राजस्थान जयपुर के द्वारा जारी निर्देशानुसार पुलिस थाना शास्त्री नगर पर महिला सुरक्षा सखियों को निर्भया स्क्वायड की मास्टर ट्रेनर द्वारा आत्म रक्षा का चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

उसमें महिलाओं को अपनी आत्म रक्षा करने हेतु बारीकियां सिखाई गई। चार दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में वृत्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर की महिला सुरक्षा सखियां सम्मिलित हुई।

    इसके अतिरिक्त शास्त्री नगर थाने ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट के साथ बाल श्रम के विरुद्ध तीन अलग-अलग संयुक्त कार्यवाही की। जिसमें 15 बाल श्रमिक मुक्त कराए गए।

    परिस अनिल देशमुख पुलिस उपायुक्त उत्तर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर(द्वितीय) धर्मेंद्र सागर,मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर महेंद्र गुप्ता के सुपरविजन में विनोद कुमार पुलिस निरीक्षक प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट, जयपुर उत्तर मय टीम एवं थानाधिकारी शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत ने 5 दिवस में एनजीओ के सहयोग से इलाका शास्त्री नगर में बाल श्रम विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों के कब्जे से बिहार के 15 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है।