राजस्थान हिप हिप हुर्रे,,, तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने राजस्थान पुलिस का दल यूपी रवाना,,,

523

जयपुर 07 नवम्बर 2021।(निक खेल) अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान पुलिस की तीरंदाजी टीम का 25 सदस्यीय दल आज रविवार को उत्तरप्रदेश में नोएड़ा के लिए रवाना हो गया है। इस दल में कुल 22 खिलाड़ी है। जिनमे एक आरपीएस प्रोबेशनर, एक सब इंस्पेक्टर समेत 12 पुरुष व 10 महिला खिलाड़ी शामिल है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन एवं मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान पुलिस जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि आगामी 09 से 13 नवम्बर, 2021 तक भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल द्वारा 39वीं वाहिनी, आईटीबीपी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में दसवीं अखिल भारतीय पुलिस तीरदांजी प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान पुलिस तीरदांजी टीम के 22 अधिकारी व कर्मचारियों को कम्पनी कमाण्डर, दसवीं बटालियन आरएसी एवं टीम मैनेजर अजीत पाल के नेतृत्व में रविवार को राजकीय बस द्वारा रवाना कर दिया गया है।

    *ये है राजस्थान तीरंदाजी टीम के खिलाड़ी*
    *पुरुष टीम :-* आरपीएस प्रोबेशनर रजत चौहान, उप निरीक्षक सर्वेश पारीक, हैड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह शेखावत व प्रवीण कुमार तथा कॉन्स्टेबल राहुल मीणा, धूलजी तीरगर, दिनेश कुमार, श्याम लाल, महेन्द्र मईडा, रवि शर्मा, गोविन्द सिंह व लक्ष्मण निनामा।
    *महिला टीम:-* हैड कॉन्स्टेबल मुनियां माली, दीपमाला, मीना चतुर्वेदी व वर्षा सैनी तथा कॉन्स्टेबल नीरज शर्मा, सुमन रानी, प्रियंका मीणा, मनीषा ननोमा, सुप्यार व प्राची सिंह।
    ————