एसएमएस हॉस्पिटल में देश का पहला करोना हेल्थ वॉरियर्स स्मारक स्थापित होगा,चिकित्सा मन्त्री ने की घोषणा, जूनियर्स व सीनीयर्स सभी मेडिकल स्टूडेंट्स व राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन आदि ने खुशी जाहिर की, कैडल जलाकर शहीद हुए कोरोना हैल्थ वारियर्स को श्रद्धांजलि भी दी गई,,,

613

जयपुर 1 जुलाई 2021।(निक चिकित्सा)सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स मेडिकल एसोसिएशन, जूनियर डाॅक्टर रेजिडेंट एसोसिएशन,अंडर ग्रेजुएशन स्टूडेंट मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन तथा राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) ने संयुक्त रूप से जयपुर में स्टेच्यू सर्किल पर पिछले कोरोना काल मे शहीद हुए कोरोना हेल्थ वॉरियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा जिसमें डॉ पूनम सैनी अध्यक्ष सीनियर रेजिडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन डॉ प्रशांत पाराशर उपाध्यक्ष JARD कीर्ति अध्यक्ष अंडर ग्रेजुएशन मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स असोसिएशन,अनेश सैनी जिलाध्यक्ष राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत जयपुर तथा समस्त हेल्थ वॉरियर्स उपस्थित रहे ।

सभी कोरोना हेल्थ वॉरियर्स ने माननीय चिकित्सा मंत्री के द्वारा की गई घोषणा जिसके तहत एसएमएस हॉस्पिटल में देश का पहला करोना हेल्थ वॉरियर्स स्मारक स्थापित करने पर खुशी जाहिर की।