योग और वेस्टर्न डांस को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह, -पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरुचि शिविर का पांचवा दिन,,

438

जयपुर, 29 जून 2021।(निक विशेष) पिंकसिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर के पांचवे दिन मंगलवार को बच्चों ने योग, कथक एवं राजस्थानी नृत्य, प्रशिक्षण, डाइंग पेटिंग वेस्टर्न डांस एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण बडे़ मनोयोग से प्राप्त किया । बच्चें अपनी रूचि की क्लास में प्रशिक्षकों से सवाल जबाब कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने शिविर में बच्चों से वर्चुअल संवाद कर उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी।
बाल अभिरुचि शिविर के संयोजक ने बताया कि शिविर में योग एवं वेस्टर्न डांस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान पेंटिंग क्लास में बच्चों ने खुद की बनाई हुई पेंटिंग दिखाई और नाटक की क्लास में कहानी सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया।
योग जितेन्द्र शर्मा कथक एवं राजस्थानी नृत्य प. राजेन्द्र राव, नाटक हेमन्त थपलियाल एवं मनोज स्वामी, डाईंग पेंटिंग गोपाल भारती एवं शिप्रा, वेस्टर्न डांस खुशी शर्मा एवं मर्शल आर्ट दिनेश चौधरी प्रशिक्षण दे रहे है। वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर में बच्चे बहुत रूचि के साथ प्रशिक्षण ले रहे है।

अच्छी बात यह है, कि शिविर में प्रतिदिन बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शिविर का समापन 4 जुलाई को किया जाएगा। इस दौरान प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल पारीक, अनीता शर्मा आयोजन समिति के राजेंद्र शर्मा चाचा, विजेंद्र जायसवाल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।