जयपुर 26 अप्रैल 2021।(निक विशेष)पत्रकार हितों की रक्षा व उनके सम्मान के लिए कटिबद्ध पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ने अपने विस्तार के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार बृजेश पाठक को प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौपी। प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बृजेश कुमार पाठक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा की बृजेश कुमार पीपीआई के उद्देश्यों की पालना करते हुए इस के उत्थान के लिए अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
मीडिया जगत में 15 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे बृजेश पाठक, वर्तमान में तेज खबर,जुल्म से जंग समाचार पत्र व A टीवी न्यूज़ से जुडे होकर अपने पत्रकारिता का कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं साथ ही समाज सेवा के धर्म को निभा रहे वरिष्ठ पत्रकार बृजेश पाठक ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए पीपीआई के समस्त पदाधिकारियों वह सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध पीपीआई के उद्देश्यों की पालना करते हुए इसकी गरिमा को हमेशा बनाए रखेंगे।