सेंट मेरी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जगतपुरा जयपुर द्वारा राजस्थान विधालय (फीस का विनिमय ) अधिनियम 2016 की पालना नहीं कर रहा,अभिवावकों ने दिया धरना,,

1039

जयपुर 14 मार्च 2020। (निक शिक्षा) दिनांक 14 मार्च 2020 को सुबह 9 बजे सुशील शर्मा (प्रेसिडेंट – राजस्थान अभिभावक संघ ) के नेतृत्व में सेंट मेरी’स कान्वेंट स्कूल पेरेंट्स सोसाइटी (रजिस्टर्ड) के प्रतिनिधिओ (जैन मारवाड़ा प्रियंक , मुकेश सोनी , राज सुथार) एवं अभिभावक गण ने स्कूल प्रिंसिपल से भेंट कर के स्कूल के बाहर सैकड़ो अभिभावको ने उग्र प्रदर्शन किया। विद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए.सेंट मेरी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जगतपुरा जयपुर द्वारा राजस्थान विधालय (फीस का विनिमय ) अधिनियम 2016 का पालन नहीं करते हुए वर्ष 2019 – 20 में मनमर्जी से फीस वृद्धि कर दी गयी थी . हालांकि यह फीस तीन वर्ष के लिए लागु होती है परन्तु स्कूल प्रशासन द्वारा इस वर्ष पुनः गैरक़ानूनी रूप से फीस बढ़ा दी गयी है.

साथ ही मद्रास हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए NCERT के स्थान पर प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तके लगाना , बच्चो की ड्रेस , जूते , स्टेशनरी किताबे आदि अपने वेंडर के माध्यम से जबरदस्ती बिकवाना , सीबीएसई नियमो के अनुसार 1:30 के अनुपात की बजाय ज्यादा बच्चो को कक्षा पढ़ाना आदि अनेक प्रकार की अनियमिताएं की जा रही है.
पेरेंट्स सोसाइटी द्वारा इस सन्दर्भ में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ,बीकानेर , शिक्षा मंत्री राजस्थान , शिक्षा सचिव राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर जयपुर को भी पत्र द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है