कलाकार कॉलोनी थाना शास्त्री नगर क्षेत्र से सविता देवी सांसी को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया,,

1084

जयपुर 22 अप्रैल 2021।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में अतुल साहू आरपीएस के सुपरविजन में कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए पालना करवाते हुए दिलीप सिंह शेखावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी ने थाना हाजा से गठित टीम द्वारा मिली सूचना के आधार पर कलाकार कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर से एक महिला सविता देवी पत्नी महेंद्र सासी उम्र 31 वर्ष निवासी गांव मंडावा थाना मंडावा जिला झुंझुनू को कुल 161 पव्वे अवैध देसी शराब व घूमर के साथ पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर से उसके पास से अवैध शराब बरामद की गई ।

उस पर मुकदमा नंबर 164/2021, 19/54 एक्स एक्ट विधारा 188, 269,270 आईपीसी व धारा 51 आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 व धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अभी अनसंधान जारी है इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही सीएसटी टीम आयुक्तालय, जयपुर के मनोज एचसी,,मनरूप एचसी, विकास एफसी, जितेंद्र एफसी आदि की।