मास्क का प्रयोग ही कोरोना से बचाव है : श्वेता जाजू,,

1202

मास्क और सैनिटाइजर निःशुल्क वितरण,,,

जयपुर 3 अक्टूबर 2020।(nik social) कोरोनो से बचाव व सावधानियां बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता जाजू भारतीय ने 200 फ़ीट बायपास बस स्टैंड, अन्य आसपास के क्षेत्रों में एवं जोरावर सिंह गेट पर गरिमा चिल्ड्रेन्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जयपुर शहर में बाहर आवागमन करने वाले, ऑटोचालक, बस चालक, राहगीरों, थड़ी व ठेले वालो एवं मजदूरों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए *500 मास्क व सैनिटाइजर* का उपयोग करने के लिए जागरूकता करने हेतु वितरित किये गए ।

इसी जागरूकता पहल में राजस्थान परिवहन निगम से ड्यूटी ऑफिसर शिशुपाल ने सहभागिता निभाते हुए बसों को डिसइनफैक्ट करवाया एवं मास्क व सैनिटाइजर बंटवाने में सहयोग किया। *श्वेता जाजू भारतीय* ने सभी को सुरक्षित रहने की और दूसरों की वही परवाह करने हेतु सजग होने की बात कही कि कोरोना से बचाव ही उपचार है इसलिए सभी हेल्थ ऐडवाईस का पालन निश्चित रूप से करे।
भीड़ से बचे, सभी कार्यस्थलों पर निश्चित दूरी बनाए रखे व मास्क पहने और हाथ साफ रखे ।