देश की राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों की एक मात्र महिला संस्था,,पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने महिला दिवस पर,समाजिक क्षेत्र में किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यो के लिए मंडल की सभी पदाधिकारियों की सराहनीय की,,

1325

हिमाचल मित्र मंडल पिछले 16 वर्षों से सामाजिक कार्यों से सेवा में जुटा है ।

कैंसर जगरुजता अभियान कैम्प का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ।
हिमाचल प्रदेश में राजीव गांधी कैंसर प्रीवेंटिव यूनिट के सहयोग से लगा रहे है कैम्प ।
मंडल के सभी पदाधिकारी महिलाएं ही है ।
मातृ शक्ति ने 16 वर्षो में किये कई महत्वपूर्ण एतिहासिक कार्य ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर इनके कार्यों की सराहना कर चुके है ।

नई दिल्ली 8 मार्च 2021।(निक विशेष) मातृ शक्ति हर क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपनी पूरी लग्न,आस्था और विश्वास के साथ कड़ी मेहनत कर कामयाबी हासिल करती है,मातृ शक्ति अगर कुछ करने की ठान ले तो फिर उसे पूरा करके ही दम लेती है,चाहे फिर वह ग्रहणी बनकर घर चलाने की बात हो या फिर अन्य किसी कार्य क्षेत्र में कार्य करने की अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है । पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया देश की मातृ शक्ति को और अधिक सशक्त बनाने के लिए समय -समय पर सहयोग कर अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाता रहेगा ।
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं,जम्मू कश्मीर,पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजेश ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि राजनीतिक व अन्य कार्य क्षेत्र में महिलाओं को अधिक नेतृत्व देने की बात व वादा करने वालों की होड़ तो बड़े पैमाने पर अक्सर देखने व सुनने को मिल जाती है किन्तु आपने व्यावहारिक तौर पर ऐसा कभी भी देखा व सुना नही होगा की किसी भी संगठन का सम्पूर्ण नेतृत्व सिर्फ महिलाएं ही करती हो,लेकिन पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया एक ऐसी ही संस्था से परिचित करवा रही है जिसका सम्पूर्ण नेतृत्व सिर्फ महिलाएं ही कर रही है ,तपोभूमि ,देवभूमि हिमाचल प्रदेश वासियों की सामाजिक संस्था ” हिमाचल मित्र मंडल” एक मात्र ऐसी समाजिक संस्था है जिसका सम्पूर्ण नेतृत्व सिर्फ महिलाएं ही कर रही है पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे हिमाचल प्रदेश वासियों की एक मात्र समाजिक संस्था “हिमाचल मित्र मंडल ” पिछले तकरीबन 16 वर्षों से निरंतर सक्रिय रूप से कार्यरत है,उन्होंने हिमाचल मित्र मंडल संस्था के सभी पदाधिकारियों के कार्य की सराहना की है ।
हिमाचल मित्र मंडल की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 16 वर्षों से राजधानी दिल्ली और देवभूमि हिमाचल प्रदेश में “कैंसर जगरुकता अभियान “चला कर लोगों को इस भयंकर बीमारी से बचाव व इलाजे के लिए सभियां के तहत जागरूक कर रहे है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिमाचल मित्र मंडल की अध्यक्ष चन्द्रकान्ता शर्मा व महासचिव अनिता शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती सिमा राणा ने कहा कि राजीव गांधी कैंसर प्रिवेंटिव यूनिट के सहयोग से हमारी समाजिक संस्था हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली व हिमाचल प्रदेश में कैंसर जागरूक अभियान केम्प का आयोजन करती है जिसमे बहुत बड़ी संख्या में लोंगो को इसका लाभ मिल रहा है , साथ ही हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली व एनसीआर में हिमाचली कल्चर को मजबूत बनाये रखने का कार्य भी सक्रिय रूप से कर रही है, देश की राजधानी दिल्ली में विभिन क्षेत्रों में सरहनीय कार्य कर रही हिमाचल मित्र मंडल संस्था के कार्यक्रमो में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह,और वर्तमान में भाजपा के राधट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर देख चुके है
हिमाचल मित्र मंडल की अध्यक्ष चन्द्र कांता शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की एक मात्र महिलाओं की संस्था ( हिमाचल मित्र मण्डल) की सदस्य होने पर मुझे गर्व है और महिलाओं के बिना एक सभ्य समाज की कल्पना नही की जा सकती l अपने घर परिवार के साथ साथ समाज के प्रति भी हमारा उत्तरदायित्व बनता है l अपने परिवार को संभालते हुए हमने कई चुनोतियों का सामना किया है, उन्होंने कहा कि चुनोतियाँ पुरुषों के जीवन मे भी कम नहीं होतीं और अगर दोनों सहयोगी हो जाएं तो एक विकसित समाज की कल्पना की जा सकती है l समाज कल्याण के कार्य ही हमारी संस्था का उदेश्य है l दिल्ली मे रहते हुए हम हिमाचली संस्कृति को आगे बढायें और हमारी संस्था के उदेश्य को पूरा करें,हिमाचल मित्र मंडल की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा ने आह्वान किया कि हम सब बहने अपने आत्म बल को और मजबूत बना कर आगे बढ़ें और अपने आप से कहें ,मैं कर सकती हूँ,मैं कुछ कर के रहूंगी ।