वीणा वाटिका की ऑनलाइन इंटरनेशनल ड्राइंग प्रतियोगिता 19 नवंबर को,,

1140

जयपुर 30 अक्टूबर l(निक कल्चर)वीणा वाटिका द्वारा “माई बड़ी नेचर “के नाम से “प्रकृति और हम अलग नहीं एक हैं हम” विषय पर ऑनलाइन इंटरनेशनल ड्राइंग प्रतियोगिता 19 नवंबर को आयोजित की गई है l
वीणा वाटीका द्वारा शुरू से ही जनसाधारण को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का उद्देश रहा है l जिस से आने वाली पीढ़ी ना केवल प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे बल्कि इस अनमोल धरोहर को जागरूक होकर अपने जीवन का हिस्सा बनाएं l

प्रतियोगिता में अभी तक भारतवर्ष सहित ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश यूएसए इत्यादि देशों से प्रतियोगिता के लिए लोगों की एंट्रियां आ चुकी है और इन का सिलसिला अभी जारी है l विजेता प्रतियोगियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी उनकी पेंटिंग्स को दिखाया जाएगा l

ऑनलाइन इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए https://tinyuri.com/veenavatikacontest ऑनलाइन लिंक पर अपनी पेंटिंग्स 19 नवंबर 2020 तक भेज सकते हैं l