पूनम खंगारोत,ज़िला अध्यक्ष स्वर्ण भारत परिवार व संरक्षक हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था द्वारा निर्भया स्क्वायड का भव्य स्वागत किया गया ,

1098

जयपुर 27 मई 2020।(निक सामाजिक) सुनीता मीणा, एडिशनल डीसीपी एवम नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड तथा स्पेशल महिला पुलिस फोर्स जयपुर कमिश्नरेट की सम्पूर्ण 200 नीली वर्दी पहने महिला पुलिस कर्मियों की टीम का पूनम खंगारोत,ज़िला अध्यक्ष स्वर्ण भारत परिवार व संरक्षक हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
इस दौरान आयुर्वेदिक काढ़ा, मास्क वितरण,सेनिटाइजर मशीन भेंट की गई, तथा पुरी टीम को प्रशंसा पत्र देकर कार्यक्रम के साथ जागरूकता अभियान में हेल्प इंडिया की महिला विंग तथा स्वर्ण भारत परिवार के संयुकत प्रयास से हार्दिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर डा.पवन पारिक,सचिव डॉ जगदीश पारीक,प्रदेश अध्यक्ष श्रीधर पारीक,महिला विंग की उरमी मीणा ,विनय अग्रवाल,आर एस नाथावत,निधी खांडल,मोहन चौधरी,अपर्णा बाजपेयी,संदीप पारिक,मनोज व चित्रकूट 3 सेक्टर के हज़ारों निवासियों ने पुष्प वर्षा करके,तालियाँ बजाकर सभी वीरांगना पुलिस कर्मियों का स्वागत किया।