*नवतपा* अनुष्ठान शुरू,चिंता हरण हनुमान मंदिर ,अमरनाथ जी की बगीची में,

1162

🌺🌺🙏🏻🙏🏻*जय श्री राम* 🙏🏻
जयपुर 27 मई 2020।(निक धार्मिक) दिनांक 25-5-2020 से *ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि* से *नवतपा( वर्ष के सबसे गर्म 9 दिन)* शुरू हो गये हैं!
नवतपा में तप का शास्त्रों में विशेष महत्तव बताया गया है!

इस सबसे तेज गर्म नवदिवस में *रामद्वारा गौशाला(श्री चिन्ताहरण हनुमान मन्दिर)* में *राधारमण चैरिटेबल ट्रस्ट एवम् रामद्वारा गौशाला परिवार के महंत श्री बबलूदास जी महाराज* एवं *संत श्री श्री १०८ बजरंग दास जी महाराज (चित्रकूट धाम वाले)* के द्वारा * कोरोना महामारी* से *विश्व की रक्षार्थ* एवं *जन कल्याण की भावना को लेकर बस्ती, क्षेत्र एवम् देश के कल्याणार्थ ॐ नव दिवसात्मक धूना तपस्या* का बहुत ही कठिन *तपानुष्ठान* किया जा रहा है!
दिन के सबसे 🌕गर्म समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक नौ दिन तक प्रतिदिन *महंत श्री बबलूदास जी महाराज* एवं *श्री श्री १०८ संत बजरंग दास जी महाराज* 🔥अग्नि के बीच में 🌞धूप में कठिन तपस्या करेंगे! तथा *महंत श्री बबलूदास जी महाराज* 🍉🍌फलाहार पर रहकर एवम् 🌞सूर्योदय से 1 बजकर 15 मिनट तक *मौन व्रत* करेंगे!

*नवतपा में तपानुष्ठान का महत्तव*:-
शास्त्रों में इस अनुष्ठान का विशेष महत्तव बताया गया है!
*जो संत इस अनुष्ठान को करते हैं उनके दर्शन मात्र से तथा जिस भूमि पर ये अनुष्ठान हो रहा हो उस तपोभूमि की 4 परिक्रमा करने से मनुष्य के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं तथा विशेष पुण्य प्राप्त होते हैं!* शास्त्रों मे इस तपोनुष्ठान को अत्यधिक कठिन तप बताया गया है एवं सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला बताया गया है!

कार्यक्रम में * मठाधीश श्री खेमेंद्र टाँक, राधारमण चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव श्री राजेश जी जोशी* ने भूमि पूजन करके *महंत श्री बबलूदास जी महाराज एवम् श्री श्री १०८ श्री बजरंग दास जी महाराज* के तिलक करके चरण स्पर्श करके श्री चिन्ताहरण हनुमान जी महाराज से तापानुष्ठान की सफलता की कामना की !
कार्यक्रम में *रामद्वारा गौशाला परिवार के प्रधान सेवक लक्ष्मीनारायण शर्मा(बिल्ला जी), कैलाश धानका, इंद्र कुमार अग्रवाल, एवं बस्ती के अन्य गणमान्य सदस्यगण, माता- बहनें* उपस्थित रहे!