श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति जमना डेयरी सोडाला द्वारा 20वे वार्षिक उत्सव श्री श्याम जीण माता वंदना त्रिदिवसीय महोत्सव के पोस्टर का विमोचन श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्य जी द्वारा किया गया

1279

जयपुर 18 दिस.2019।(निक धार्मिक)आज दिनांक 18-12- 2019 बुधवार को सेवा समिति कार्यालय अंबे मार्केट जमना डेयरी सोडाला जयपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सेवा समिति के संरक्षक आचार्य महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्य जी महाराज आरआर मित्तल, साहू हरिनारायण मोदी, भंवर यादव, राधेश्याम शर्मा, कैलाश चंद्र अग्रवाल, बनवारी लाल शर्मा एवं पदाधिकारी शिवचरण जायसवाल, राधेश्याम शर्मा, मोहनलाल कुमावत, रचना कुमावत चंद्रकांता स्वामी, पुष्पा गुर्जर मुन्नी साहू, संतोष गुर्जर प्रह्लाद टेलर, दुर्गा लाल स्वामी ज्योति स्वरूप, शुभम सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। प्रेस वार्ता में सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक स्वामी ने कहा कि सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा 20वे वार्षिक उत्सव श्री श्याम जीण माता वंदना त्रि दिवसीय महोत्सव दिनांक 19-12- 2019, 21-12- 2019 एवं 22-12 -2019 को मनाने जा रहे हैं।
यह आयोजन आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्य जी महाराज दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम, महंत अयोध्या दास जी महाराज सियाराम डूंगरी आमेर, श्रीहरि शंकर दास वेदांती जी सियाराम बगीची, श्री श्याम सिंह जी चौहान कोषाध्यक्ष खाटूश्यामजी कमेटी, श्री शक्ति सिंह जी चौहान खाटू एवं अन्य संतों के सानिध्य में किया जा रहा है
सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष आयोजन का मुख्य उद्देश्य नारी बचाओ, नारी की जाई को बचाओ को लेकर आयोजित किया जा रहा है।
सेवा समिति संरक्षक आचार्य महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 1008 बालमुकुंद आचार्य महाराज एवं प्रताप सिंह खाचरियावास कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य गऊ बचाओ॥ गऊ की जाई को बचाओ॥

सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक स्वामी ने कहा कि19-12-2019 गुरुवार शाम को 5:15 बजे बाबा श्याम और मां जीण भवानी की बिंदोरी शोभा यात्रा झांकी हर्षोल्लास के साथ कार्यालय से प्रारंभ होकर जमना नगर, जमना डेयरी, गायत्री नगर , फोटलया बाग, गायत्री नगर होती हुई अंबे मार्केट पहुंचेगी।
दिनांक 21-12 -2019 को कलश यात्रा निकाली जाएगी सायं काल 4:15 से श्री श्याम एवं जीण भवानी का विशाल दरबार से सजाकर अखंड ज्योत एवं 56 भोग माखन मिश्री के साथ नयनाभिराम झांकी सजाकर भव्य भजन सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 22-12 -2019 रविवार को प्रातः 7:15 बजे से यजमानों द्वारा ओम श्री श्याम देवाय नमः महामंत्र की आहूतियो से श्री श्याम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात आमंत्रित संत महंतों के सानिध्य में यज्ञ की पूर्णआहुति होगी तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा