जयपुर ईस्ट की बड़ी कार्यवाही , जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना बजाज नगर द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही,,

762

* दिनांक 03.01.2024 को थाना बजाज नगर ईलाके में कोरियर कम्पनी के कर्मचारियो के साथ हुई सोने चांदी व डायमंड लूट की वारदात का किया पर्दा फाश।

* गठित टीम के सदस्यो द्वारा लगातार कडी मेहनत करते हुए घटनास्थल गोपालपुरा पुलिया से लेकर मण्डावरी लालसोट तक सैकडो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए किया मुल्जिमान को चिन्हित।

* मुल्जिमान ने घटना को अंजाम देने के लिए एयरपोर्ट से ही स्विफ्ट डिजायर कार में सवार

होकर किया कोरियर कम्पनी के कर्मचारियो का पीछा।

*** टोंक रोड पर गोपालपुरा पुलिया के नीचे उतरते समय कार को कोरियर कम्पनी के कर्मचारियो की स्कूटी के आगे कार लगाकर दिया घटना को अंजाम ।

* वारदात में शामिल 4 मुल्जिमानो को गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से किया माल मशरूका बरामद व वारदात में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार को किया जब्त।

* कोरियर कम्पनी में काम करने वाले शख्स सागर मीणा ने ही बनाया था लुटने का प्लान और अपने चारो साथियो के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम ।

जयपुर । IPS ज्ञानचंद यादव ने बताया कि दिनांक 03.01.2024 को थाना बजाज नगर ईलाका में कोरियर कम्पनी के कर्मचारियो के साथ हुई लूट की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए वारदात में शामिल अपराधियो की धरपकड़ के लिये टीमें गठित की गई जिसमें श्रीमति सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन एवं श्री संजय शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के दिशा निर्देशन एवं रणजीत सिंह थानाधिकारी, पुलिस थाना बजाज नगर व जिला स्पेशल टीम के इंचार्ज लक्ष्मीनारायण पुलिस निरीक्षक जयपुर पूर्व के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई।


टीम के सदस्यों द्वारा दिन रात कडी मेहनत करते हुए घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी विडियो कैमरो की फुटेज के आधार पर वारदात में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर कार का पीछा करते हुए मण्डावरी लालसोट जाकर तलाश की गई तथा उच्चाधिकारियो को हालात बताये जाकर लोकल आसूचना एकत्रित करने के लिए मण्डावरी थाने से कानि विनोद कुमार 1068 को हमराह लिया गया तथा अपराधियो के बारे में आसुचना एकत्रित करते हुए पुलिस थाना लालसोट से श्री प्रवीण कुमार कानि 965 व श्री नरेश कुमार कानि 333 को भी हमराह लिया जाकर सीसीटीवी कैमरो की विडियो फुटेज में प्रयुक्त वाहन के बारे में मण्डावरी, लालसोट, बामनवास, गंगापुरसिटी में जानकारी की जाकर आसूचना संकलित की गई तो उक्त प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार चेतराम गुर्जर निवासी रिवाली छोटी लाख थाना बामनवास के पास होने की जानकारी मिली।
तत्पश्चात उक्त वाहन व चेतराम के बारे में उसके घर पर जानकारी करवाई गई तो चेतराम गुर्जर से पिछले 14-15 दिनो से घर नही होने की जानकारी मिली। जिसके पश्चात लोकल आसुचना संकलित करते हुए मण्डावरी, लालसोट, बामनवास, गंगापुरसिटी के आस उसकी रिश्तेदारी एवं यार दोस्तो एवं छुपने के ठिकानो पर काफी तलाश करते हुए लालसोट पहुँचे। जहाँ पर डीएसटी के कानि विजय सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि चेतराम
गुर्जर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से अपने 2-3 साथियो के साथ तूंगा की तरफ जा रहा है। जिसके पश्चात प्राप्त सूचना के बारे में श्री रणजीत सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बजाज नगर से जरिये फोन सम्पर्क किया जाकर उक्त सूचना के बारे में अवगत कराया गया तथा टीम के सदस्य व थानाधिकारी बजाज नगर जयपुर ने दूंगा कस्बे से दिनांक 21.01. 2024 व 22.01.2024 की मध्य रात्रि को तूंगा कस्बे से मुल्जिमान को पकडकर थाना हाजा के प्रकरण संख्या 10/2024 धारा 341, 395, 34 आईपीसी में बापर्दा गिरफ्तार किया तथा मुल्जिमान के कब्जे से प्रकरण का माल मशरूका जेवरात को बरामद कर जब्त किया गया है।

बापर्दा गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान को आज न्यायालय में पेश किया जाकर शिनाख्तगी कार्यवाही हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भिजवया जावेगा तथा वारदात शामिल शेष अभियुक्त लेखराज बैरवा उर्फ फौजी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार मुल्जिम का विवरण :-

1. चेतराम गुर्जर पुत्र मिश्री लाल जाति गुर्जर उम्र 36 साल निवासी गांव छोटी लाख पोस्ट लिवाली थाना बामनवास जिला गंगापुर सीटी

2. रामकेश गुर्जर पुत्र श्री कानजी जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम डिगोह थाना लालसोट जिला दौसा

3. लेखराज गुर्जर पुत्र श्री रामभरोसी जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी गांव डिगोह थाना लालसोट जिला दौसा

4. सागर मीणा पुत्र श्री उदय सिहं मीणा जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी गांव अभयपुरा पोस्ट राघवपुरा थाना बामन वास जिला गंगापुरसीटी

पुलिस थाना बजाज नगर जयपुर की टीम :-

1. रणजीत सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व

2. धर्मवीर सिंह एएसआई थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व।

रामवतार कानि 11433 थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व।

3. 4. महेन्द्र कुमार कानि 11946 थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व।

. श्री भरतलाल कानि 8477 थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व। 5

6. श्री धर्म सिंह कानि 11332 थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व।

    जिला स्पेशल टीम के सदस्य :-

    1. लक्ष्मीनारायण पुलिस निरीक्षक

    2. अशोक सिंह एएसआई

    3. छीतरमल एएसआई

    4. धर्म सिंह हैड कानि 1821

    4. रामनिवास हैड कानि 2041

    5. श्री तुलसीराम हैड कानि 644

    6. श्री बबलु कानि 2767

    7. श्री रामप्रसाद पुरी कानि 6023

    8. श्री विजेश कानि 10210

    9. श्री नीरज कानि 11204

    10. श्री विजय कानि 11194

    11. श्री योगराज कानि 10469

    12. श्री दीपू सिंह चालक 5959

    जिला दौसा से वारदात के खुलासे में सहयोग करने वाली टीम के सदस्यः-

    1. विनोद कुमार कानि 1068 पुलिस थाना मण्डावरी

    2. प्रवीण कुमार कानि 965 थाना लालसोट

    3. नरेश कुमार कानि 333 थाना लालसोट

    मुल्जिमान की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिकाः-जिला स्पेशल टीम के सदस्य अशोक सिंह एएसआई, रामनिवास हैड कानि 2041, धर्मसिंह हैड कानि 1821, विजय सिंह कानि 11194 व थाना बजाज नगर स्पेशल टीम के सदस्य रामवतार कानि 11433 एवं जिला दौसा से विनोद कुमार कानि 1068 पुलिस थाना मण्डावरी, प्रवीण कुमार कानि 965 थाना लालसोट, नरेश कुमार कानि 333 थाना लालसोट की रही है।