नो मास्क-नो मूवमेन्ट ,, कोविड-19, जागरूकता रथों को डीजीपी लाठर ने दिखाई हरी झण्डी,,

611

जयपुर, 7 मई 2021।(निक विशेष) महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से कोविड-19 गाईडलाइन की पालना कराने के उद्देष्य से नो मास्क-नो मूवमेंट जन-जागरूकता अभियान के कारवां रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
लाठर ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क ही सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने आमजन से रेड एलर्ट जन अनुशासन पखवाडा गाईड लाईन की पालना करने की अपील की।
लाठर एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस नीना सिंह ने पुलिस विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर ईकाई, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर यूनिसेफ के सलाहकार जमीर आलम संस्था के सीईओ अजय तिवारी सहित अभियान के कार्यकर्ता मौजूद थे।
अभियान के संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि नो मास्क-नो मूवमेंट जागरूकता वाहन के चार रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों, चैराहों, वार्डो, कालोनियों में 7 मई से 20 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक भ्रमण करते हुए आमजन से नो मास्क-नो मूवेमेंट के अपील के साथ सोशल डिस्टेंन्सिग की पालना की संदेश देतेे हुए रेड एलर्ट जन अनुषासन पखवाडा एवं लाॅक डाउन के गाईड लाईन की पालना कराने के लिए समझाईश करेंगे।

इन क्षेत्रों में जागरूकता रथ करेगा भ्रमण,,
पालडी मीणा, कूकस कुण्डा, आमेर, मालवीयनगर, जगतपुरा भटठाबस्ती, शास्त्रीनगर, विद्याधरनगर, इदगाह, सुभाषनगर, प्रतापनगर सीतापुरा, विष्वकर्मा इन्डस्ट्रीयल एरिया, नायला, कानोता,,सूरजपोल, मुहाना, सीकर रोड, दिल्ली बाई पास रामगंज, मानसरोवर, झोटवाडा, कालवाड रोड ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर तिलकनगर, एम.आई रोड, राजापार्क, आदर्श नगर भांकरोटा, सिरसी रोड,चादपोल, सांगानेरी गेट, वैशालीनगर क्षेत्र।