जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार,,साथ ही 27 लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग संबंधित चालान किए गये,, थाना आमेर जयपुर, उत्तर की कार्यवाही,,

590

जयपुर 7 मई 2021।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा व धारा 144 सीआरपीसी संपूर्ण राजस्थान में लागू है । इसकी रोकथाम के लिए सुमित कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम तथा सौरभ तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के सुपरविजन में शिवनारायण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना आमेर के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाका क्षेत्र में बेवजह घूम रहे लोगों व गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों की निगरानी की गई ।

इस दौरान टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इलाका थाना आमेर में 27 लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के चालान किए गए व गस्त करते हुए अकबरी मस्जिद के पास जिम खोलने के चलते संक्रमण फैलने की सभावना व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिम के संचालक शहजाद पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला हांडिपुरा को गिरफ्तार किया और मुकदमा नंबर 249/21 धारा 188,269 आईपीसी राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 3 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 में दर्ज कर अनुसंधान जारी है